Vamshhi Krrishna 6 sixes in an over: कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में आंध्र के लिए खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज वामशि कृष्णा ने रेलवे के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. इस बल्लेबाज ने एक ओवर में छह छक्के जड़कर खुद को भारतीय बल्लेबाज बने रवि शास्त्री (1985), युवराज सिंह (2007) और ऋतुराज गायकवाड़ (2022) के क्लब में शामिल कर लिया. वामशि कृष्णा भारत के ऐसे चौथे बल्लेबाज बने हैं, जिसने एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाला कमाल कर दिखाया है. इसका वीडियो भी BCCI ने शेयर किया है.

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं
इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…