Alastair Cook: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ रांची टेस्ट से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर रखने की बात कही है. बेयरस्टो अभी तक सीरीज के हुए तीनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं. वह 6 पारियों में 0, 4, 25, 26, 37 और 10 का स्कोर ही बना सके हैं, वहीं उनका औसत भी 17 का रहा है. कुक का मानना है कि बेयरस्टो के लिए ही वह उन्हें बाहर करने की बात कह रहे हैं.
बेयरस्टो को करो बाहर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं खिलाड़ी के हित के लिए उसे बल्लेबाजी लाइन अप से बाहर करने की बात कह रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि अभी तक भारत का यह दौरा उसके लिए मुश्किल रहा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह फिर कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगा, लेकिन अच्छा है कि ऐसे किसी खिलाड़ी को उतारा जाए जो अभी तक इस सीरीज में नहीं खेला हो.’ कुक ने बेयरस्टो की जगह डैन लॉरेंस को प्लेइंग-11 में शामिल करने की बात कही.
इस बल्लेबाज को मिले मौका
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बना चुके कुक ने कहा, ‘जब आप रन नहीं जुटा रहे हो तो कुछ गेंदबाज आपके खिलाफ दबाव बनाकर लय बना लेते हैं. इसलिए मैं डैन लारेंस को मौका दूंगा.’ हालांकि, पूर्व कप्तान माइकल एथरटन को लगता है कि इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट बेयरस्टो के साथ ही रांची टेस्ट में जाएगा. एथरटन ने एक प[पॉडकास्ट में कहा, ‘बेयरस्टो इस सीरीज के लिए अहम रहा है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस अहम मौके पर उसे छोड़ देंगे.’
सीरीज में 2-1 से आगे है भारत
इंग्लैंड की टीम अभी पांच मैच की सीरीज में भारत से 1-2 से पीछे चल रही है. भारत ने चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है तो कुक को लगता है कि मेहमान टीम को भी अपने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मार्क वुड के साथ भी ऐसा ही करना चाहिए जो दो-दो मैच खेल चुके हैं. सीरीज का अंतिम टेस्ट धर्मशाला में होगा जहां के हालात तेज गेंदबाजों के मुफीद माने जाते हैं.
एंडरसन-वुड को मिले आराम
कुक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जेम्स एंडरसन और मार्क वुड धर्मशाला की ठंडी परिस्थितियों में काफी प्रभावी होंगे, इसलिए उन्हें आराम देना चाहिए क्योंकि उन्होंने इतने कम समय में काफी ओवर डाल लिए हैं.’ कुक ने इन दोनों की जगह ओली रोबिन्सन और ‘अनकैप्ड’ गस एटकिंसन को शामिल करने की बात की. एथरटन को भी लगता है कि इंग्लैंड को 41 वर्षीय एंडरसन को आराम देकर तेज गेंदबाजी के लिए किसी अन्य प्लेयर को मौका देना चाहिए.
Stories of grit take centre stage at 36th edition of Devi Awards
NEW DELHI: The 36th edition of the Devi Awards in Delhi honoured 12 women for their invaluable contribution…

