Sports

virat kohli spotted in london streets after anushka gives birth to baby boy photos viral on social media | Virat Kohli: बेटे ‘अकाय’ के जन्म के बाद लंदन में स्पॉट हुए विराट कोहली, जमकर वायरल हो रही फोटो



Virat in London Viral Photo: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस कपल ने 20 फरवरी को इसकी जानकारी दी. अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम ‘अकाय’ रखा गया है. इंस्टाग्राम पर इस कपल ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया, जिसके बाद उनके चाहने वाले शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में विराट कोहली दिखाई दे रहे हैं.
वायरल हो रही कोहली की फोटोविराट-अनुष्का ने बेटे की जन्म की जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी. इसके बाद अब विराट कोहली की एक फोटो काफी वायरल हो रही है. दरअसल, ऐसे रूमर्स थे कि अनुष्का शर्मा लंदन के एक अस्पताल में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. अब विराट की यह फोटो लंदन की ही बताई जा रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि विराट शाम के वक्त लंदन की सड़क पर घूम रहे हैं. उन्होंने सफेद पैंट के साथ गहरे रंग की जैकेट पहनी है और कैप भी लगाई हुई है. एक फैन ने सोशल मीडिया पर उनकी यह फोटो पोस्ट की है.
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 20, 2024
अनुष्का ने बेटे ‘अकाय’ को दिया जन्म
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे अकाय के जन्म की जानकारी देते हुए लिखा, ‘बेहद खुशी और प्यार के साथ हमें सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने इस दुनिया में अपने बेटे और वामिका के छोटे भाई अकाय का स्वागत किया. अपनी जिंदगी के इन खूबसूरत पलों में हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें.’ बता दें कि अनुष्का-विराट के पास एक बेटी ‘वामिका’ भी है.

इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेल रहे कोहली 
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत में ही खेली जा रही टेस्ट सीरीज से हटने का फैसला लिया था. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया था. हालांकि, उनके इस फैसले पर BCCI ने भी अपने सहमति जाहिर की. BCCI सचिव जय शाह ने भी एक बयान में कहा था, ‘कोहली बिना वजह लीव नहीं मांगेंगे.’ हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि अपने शायद दूसरे बच्चे के जन्म के चलते वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. बात करें सीरीज की तो 3 मैचों के बाद भारत ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top