Uttar Pradesh

हेलीकॉप्‍टर से करानी है दुल्‍हन की विदाई, तो बस इतना सा करना होगा खर्च, यादगार बन जाएगी आपकी शादी



Helicopter on Rent: शादी को जीवन का सबसे यादगार पल बनाने के लिए हर शख्‍स अपनी तरफ से कुछ न कुछ खास करना चाहता है. यदि आपके दिल में अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ चल रहा है और आप अभी तक कुछ बेहतरीन नहीं सोच पाए हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन आइडिया है. अब आप हेलीकॉप्‍टर से अपनी दुल्‍हन की विदाई कराकर न केवल अपनी शादी को यादगार बना सकते हैं, बल्कि अपने जीवन साथी को बेहतरीन तोहफा भी दे सकते हैं.

 अब आप कहेंगे, भाई! आइडिया तो अच्‍छा है, पर खर्चा कितना आएगा. चलो, एक बार रुपयों का इंतजाम हो भी जाए तो बुकिंग कहां से और कैसे होगी. तो यहां आपको अपने किसी भी सवाल के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, आपके लिए हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग बिल्‍कुल वैसे ही होगी, जैसे आप अपने लिए किराये की कार बुक करते हैं. अब रही बात बुकिंग कहां से होगी और उसके लिए किन प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा, तो चलिए हम आपको बताते हैं हेलीकॉप्‍टर बुकिंग की पूरी प्रक्रिया. 

कितना आएगा हेलीकॉप्‍टर बुकिंग का खर्चचलिए सबसे पहले बात करते हैं खर्चे की. बद्री हेलीकॉप्‍टर्स का संचालक प्रवीण जैन बताते हैं कि दुल्‍हन की विदाई के लिए हेलीकॉप्‍टर कंपनियों ने अपने-अपने पैकेज तय कर रखे हैं. सामान्‍यत: हेलीकॉप्‍टर की सीट कैपेसिटी और गंतव्‍य की दूरी के आधार पर पैकेज तय किए जाते हैं. औसत पैकेज की बात करें तो आपको अपनी चाहत पूरी करने के लिए 4 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच खर्च करना पड़ा सकता है. वहीं, शादी के इतर दूसरे कार्यक्रमों के लिए हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग प्रतिघंटे के हिसाब से की जाती है. 

शादी के लिए हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग के लिए आपको चार लाख से दस लाख रुपए के बीच खर्च करना पड़ सकता है. (प्रतीकात्‍मक चित्र)

यह भी पढ़ें: बेटी की खातिर बिलखता रहा मजबूर पिता, पत्‍थर दिल एयरलाइन पर न हुआ कोई असर, रतन टाटा से लगाई फरियाद, लेकिन…

किस शहर के लिए कितना करना होगा खर्च चलिए, आपके अंदाजे के लिए हम आपको बता दें कि आपकी शादी उत्‍तर प्रदेश बनारस से हो रही है, तो हेलीकॉप्‍टर से अपनी दुल्‍हन की विदाई के लिए आपको करीब 9 लाख रुपए खर्च करने पडेंगे. आपकी शादी लखनऊ से है, तो हेलीकॉप्‍टर का खर्चा करीब 6 लाख रुपए तक आएगा. यदि आप पंजाब के जालंधर या अमृतसर के समीपवर्ती शहरों से उड़ान चाहते है, तो खर्च 5 लाख रुपए होगा. इसी तरह, दिल्‍ली-एनसीआर और हरियाणा के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की विदाई का खर्च करीब 4,50,000 रुपए है. 

दिल्‍ली एनसीआर और हरियाणा के लिए आपको करीब साढ़े चार लाख रुपए खर्च करने होंगे. (प्रतीकात्‍मक चित्र)

यह भी पढ़ें: पासपोर्ट पर नजर पड़ते ही तनी अफसर की भौहें, पूछा सिर्फ एक सवाल, जवाब सुन सीधे भेजा जेल

कहां से और कैसे होगी हेलीकॉप्‍टर की बुकिंगअब आप अपने लिए बेहद आसानी से हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग कर सकते हैं. हेलीकॉप्‍टर बुकिंग के लिए आपके पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के विकल्‍प उपलब्‍ध हैं. यदि आप हेलीकॉप्‍टर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं, तो लगभग सभी प्रमुख ट्रैवल साइट्स पर जाकर आप हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग कर सकते हैं. ऑफ लाइन बुक करने लिए आपको दिल्‍ली एयरपोर्ट की G-5 बिल्डिंग में जाना होगा. इसके अलावा, कुछ हेलीकॉप्‍टर्स कंपनियों के दफ्तर नेहरू प्‍लेस में भी हैं. 

दिल्‍ली एयरपोर्ट की G-5 बिल्डिंग और नेहरू प्‍लेस में कई जनरल एविएशन के दफ्तर हैं. (प्रतीकात्‍मक चित्र)

यह भी पढ़ें: मलेशिया पहुंच पता चली सच्‍चाई, तो पैरों तले खिसकी जमीन, हाथों की कठपुतली बनी यह महिला, 2 साल तक भोगा नर्क और अब…

कौन पूरी करेगा हेलीकॉप्‍टर को लेकर तमाम प्रक्रियाएंकैप्‍टन रवि कुमार के अनुसार, हेलीकॉप्‍टर की लैंडिंग और टेकऑप के लिए एयरफोर्स, स्‍थानीय प्रशासन सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से कुछ इजाजत लेनी होती है. लेकिन, इन इजाजत के लिए आपको बिल्‍कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह पूरी प्रक्रिया हेलीकॉप्‍टर ऑपरेटर द्वारा पूरी की जाती है. इसके अलावा, हेलीकॉप्‍टर लैंंडिंग के लिए उपयुक्‍त जगह की तलाश के साथ-साथ H बनाने और स्‍मोक करने की जिम्‍मेदारी भी हेलीकॉप्‍टर ऑपरेटर द्वारा ही पूरी की जाती है.
.Tags: Airport Diaries, Aviation News, Business news in hindi, Helicopter, Marriage ceremony, WeddingFIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 23:39 IST



Source link

You Missed

Tejashwi promises gas cylinders for Rs 500; calls on Biharis to drive out government controlled by 'baahari'
Top StoriesOct 29, 2025

तेजस्वी ने वादा किया है कि गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये में होगी, उन्होंने ‘बाहारी’ नियंत्रण वाली सरकार के खिलाफ बिहारियों से आह्वान किया है।

राजद के नेता तेजस्वी यादव ने एक उदाहरण देते हुए कहा, “हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा…

Lalu wants to make his son Bihar CM, Sonia her son PM but both posts not vacant: Amit Shah in Bihar
Top StoriesOct 29, 2025

लालू अपने बेटे को बिहार का सीएम बनाना चाहते हैं, सोनिया अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती हैं लेकिन दोनों पद खाली नहीं हैं: अमित शाह बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव एक ऐसा चुनाव है जिसमें ‘जंगल राज’ की वापसी को रोकने के लिए वोट देना…

देश में 46% लोगों के शरीर में इस विटामिन की कमी! न‍िशाने पर 13 से 18 साल...
Uttar PradeshOct 29, 2025

गाजियाबाद में राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटर से छेड़छाड़, बिहार में आज सीएम योगी की ताबड़तोड़ जनसभाएं

उत्तर प्रदेश में सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए सुगम व्यापार अध्यादेश पारित किया है, जिसमें नए…

Pradeep Ranganathan is First Indian Actor to Cross Rs 100 Crores with His First Three Films!
Top StoriesOct 29, 2025

प्रदीप रंगनाथन पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले तीन फिल्मों से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है!

प्रादीप रंगनाथन ने इतिहास बनाया है और वह पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं जिन्होंने अपने अभिनय शुरुआत…

Scroll to Top