Sports

sana javed was seen supporting shoaib akhtar during psl match reaction video viral | WATCH: शोएब मलिक को सपोर्ट करने पहुंची सना जावेद तो लगे ‘सानिया’ के नारे, रिएक्शन का वीडियो वायरल



Sana Javed Viral Video: कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद को एक मैच के दौरान स्टेडियम में अपने पति को सपोर्ट करते देखा गया. दरअसल, सना जावेद पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के एक मैच के दौरान शोएब मलिक को चीयर करने स्टेडियम में पहुंची. यहां पर उन्हें कुछ दर्शकों ने उनके सामने ‘सानिया मिर्जा’ नाम चिल्लाना शुरू कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल हुआ वीडियोसोशल मीडिया पर सना जावेद के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आ रही हैं. एक वीडियो में वह क्रिकेट ग्राउंड से जाती हुई दिख रही हैं, तभी स्टैंड्स में मौजूद कुछ दर्शक ‘सानिया मिर्जा’ नाम चिल्लाने लगते हैं. सना यह सुनकर थोड़ा गुस्से वाला फेस बनाते हुए वहां से चली जाती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके अलावा और भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

— Umair (@umair5616) February 18, 2024
— Ziva khan (@zivakhan11) February 18, 2024
ओपनिंग मैच हारी शोएब की टीम
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के अपने ओपनिंग मैच में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान आमने-सामने रहे. इस मैच में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान ने शान मसूद की अगुवाई में खेल रही कराची किंग्स को 55 रन से हरा दिया. शोएब मलिक ने इस मैच में अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन टीम को जीत तक पहुंचाने में कामयाब नहीं रहे. उन्होंने 35 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
पिछले महीने शेयर किए थे फोटोज
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरों के बीच शोएब मलिक ने पिछले महीने सना जावेद के साथ शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. हालांकि, सानिया-शोएब ने तलाक या किसी भी मतभेद को लेकर कभी भी खुलकर बात नहीं की थे. शोएब और सानिया को एक बेटा भी है. बता दें कि सना जावेद, शोएब अख्तर की तीसरी पत्नी हैं.



Source link

You Missed

Names of 16L MGNREGS workers out
Top StoriesDec 19, 2025

Names of 16L MGNREGS workers out

NEW DELHI: About a month before the Centre introduced the Viksit Bharat—Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin)…

Scroll to Top