Health

Women suffering from Spinal TB in pregnancy delivers healthy baby pott disease sign you should never miss | प्रेगनेंसी में Spinal TB से बॉडी का निचला हिस्सा हुआ अपाहिज, ऐसे दिया हेल्दी बेबी को जन्म



दिल्ली में रहने वाली 28 साल की गीतू चौधरी प्रेग्नेंसी के दौरान लंबे समय से कमर दर्द का सामना कर रहीं थी, जो असल में स्पाइनल ट्यूबरक्लोसिस का संकेत था. इस बीमारी का पता उन्हें उस समय लगा जब वह डॉक्टर के पास शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह से सुन्न होने पर चेकअप के लिए पहुंचीं.
TOI से बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि मैं पुरी तरह से वापस अपने पैरों पर खड़े होने की उम्मीद छोड़ चुकी थी. लेकिन पति और फॉर्टिस के डॉक्टर के सपोर्ट के कारण मैं चल भी पा रही हूं और अपने बच्चे का ख्याल भी रख सकती हूं. ये हमारे लिए बहुत रेयर केस था- डॉक्टर
फोर्टिस, शालीमार बाग के डॉक्टर्स जिन्होंने दो सर्जरी और फिजियोथेरेपी के बाद गीतू को ठीक किया उन्होंने टीओआई को बताया कि यह एक मुश्किल और रेयर केस था। क्योंकि पेशेंट प्रेग्नेंट थी और सर्जरी के लिए हमें उन्हें ऐसे लेटाने की जरूरत थी कि उसके पेट पर दबाव ना पड़े. साथ ही एनेथिसिया भी बहुत सावधानी से देना था.
बावजूद अपने सीरियस कंडीशन के गीतू ने हिम्मत नहीं हारी और सी-सेक्शन ऑपरेशन से एक हेल्दी बच्चे को जन्म दिया. लेकिन स्पाइनल टीबी की पहली और डिलीवरी के 15 दिन बाद एमआरआई में उनके स्पाइनल कॉर्ड में स्वेलिंग होने के कारण उनकी दूसरी सर्जरी करने पड़ी. जिसके बाद फिजियोथेरेपी से वह वापस अपने पैर पर आज चल पा रही हैं.
स्पाइनल टीबी के ये लक्षण न करें नजरअंदाज
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, स्पाइनल टीबी के सामान्य लक्षणों में कमर में दर्द, गर्दन में दर्द, बुखार, वजन कम, जकड़न, मूवमेंट करने में दिक्कत, रात में पसीना आना, नसों में दबाव के कारण पैरो में कमजोरी या पैरालिसिस मुख्य रूप से शामिल है. ध्यान रखें ये खतरनाक बीमारी बहुत ही सामान्य लक्षणों के साथ शुरू होती है, इसलिए इसपर नजर रखना आपके लिए बहुत ही जरूरी है.
क्यों होता रीढ़ की हड्डी में तपेदिक
तपेदिक रोग जिसे मेडिकल भाषा में टीबी या ट्यूबरक्लोसिस कहा जाता है, एक संक्रामक बैक्टीरिया माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस से होता है. वैसे तो यह आमतौर फेफड़ों को प्रभावित करता है, लेकिन यह बोन्स और स्पाइनल तक भी पहुंच सकता है. ऐसे में यदि जब यह बैक्टीरिया रीढ़ की हड्डी के उत्तकों में पहुंचकर इंफेक्शन फैलता है तो इससे स्पाइनल ट्यूबरक्लोसिस होता है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top