Uttar Pradesh

इस शहर के मुस्लिम कारीगरों ने बनाई भगवान राम की मूर्ति, अयोध्या से है मिलती-जुलती



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां पर पीतल से बना प्रोडक्ट देश-विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है. इन पीतल के उत्पादों पर चार चांद लगाने का काम करते हैं यहां के शिल्पगुरू, जो अपनी सुंदर-सुंदर नक्काशी से इन्हें और ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित बनाते हैं. इस वजह से यहां के उत्पाद देश-विदेश में पसंद किए जाते हैं. ऐसी ही एक मूर्ति यहां के मुस्लिम कारीगरों ने बनाई है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

पीतल नगरी के इस शहर में मुस्लिम कारीगरों ने भगवान राम की एक ऐसी मूर्ति तैयार की है, जो बेहद खूबसूरत और आकर्षित है. इस मूर्ति में अयोध्या में विराजमान हुए रामलला की झलक देखने को मिल रही है.

पीतल से तैयार की राम की मूर्तिपीतल कारोबारी आकाश अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुरादाबाद में हमारे मुस्लिम कारीगरों ने बिल्कुल हूबहू भगवान राम की मूर्ति तैयार की है. यह देखने में बिल्कुल अयोध्या की मूर्ति से मिलती-जुलती है. इसके साथ ही जैसे-जैसे इसके आर्डर मिलते जा रहे हैं. वैसे ही हम इसका काम बढ़ाते जा रहे. वैसे तो इन दिनों यह मूर्ति सभी धार्मिक स्थलों पर पसंद की जा रही है. अयोध्या में भी इसकी अच्छी खासी डिमांड है.

6000 रुपये से शुरू होती है मूर्ति की कीमतयह मूर्ति आपको कई साइज में देखने को मिल जाएगी. इसके साथ ही अगर कीमत की बात करें तो ये मूर्ति 6000 रुपये की है. इसके अलावा छोटी मूर्ति आपको कम पैसों में भी मिल जाएगी. और इससे बड़ी मूर्ति के लिए ज्यादा पैसे लगेंगे.
.Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 11:16 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Jobseeker allegedly gets antisemitic rejection text from Australian nursery owner
WorldnewsNov 6, 2025

ऑस्ट्रेलियाई नर्सरी के मालिक से कथित तौर पर एक नौकरी चाहने वाले को यहूदी-विरोधी अस्वीकृति संदेश मिला

नई दिल्ली, 5 नवंबर। एक युवा इज़राइली नौकरी के आवेदक को एक असहिष्णु प्रतिक्रिया के बाद एक प्रतिक्रिया…

Scroll to Top