Uttar Pradesh

झांसी में इन्वेस्ट करने का सबसे बेस्ट टाइम, ग्राउंड ब्रेकिंग में उद्योगपतियों ने किया दावा-up-investors-summit-investors-express-satisfaction-on-ground-breaking-ceremony-share-there-experience – News18 हिंदी



शाश्वत सिंह/झांसी : उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर समिट के तहत लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का झांसी में भी लाइव प्रसारण किया गया. झांसी के दीनदयाल सभागार में इस कार्यक्रम लाइव प्रसारण आयोजित किया गया. कार्यक्रम में झांसी मंडल में निवेश करने वाले उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किया. उद्योगपतियों ने बताया कि सरकार की रेड कारपेट पॉलिसी से झांसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाना आसान हो गया है. यहां एमएसएमई के तहत निवेश करने वाले कई निवेशकों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में उद्योगपति धीरज खुल्लर ने कहा कि झांसी समेत पुरा बुंदेलखंड विकास की एक नई रफ्तार पकड़ चुका है. निवेशक बेसब्री से बुंदेलखंड में काम शुरु होने का इंतजार कर रहे है. पीतांबरा इंडस्ट्रीज के एमडी अमित सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम बुंदेलखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा. हमारी कंपनी ने इन्वेस्टर समिट के तहत एमओयू साइन किया था और महज 6 महीने में हमने अपना प्लांट शुरू कर दिया. एक निवेशक अदिति राकेश ने कहा कि झांसी में अब इनवेस्ट करने का सबसे अच्छा समय है.

झांसी में बनेंगे तीन इंडस्ट्रियल एरियाझांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड में 4 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन हुए थे. आज झांसी में 29 हजार करोड़ और ललितपुर में 16 हजार करोड़ के निवेश हो रहा हैं. जिन लोगों के एमएसएमई के तहत 10 करोड़ से नीचे के निवेश किया था. उन्हें आज सम्मानित किया गया. झांसी अकेला ऐसा मंडल है जहां एक साथ 3 इंडस्ट्रियल एरिया तैयार हो रहे हैं. यहां डिफेंस कॉरिडोर, बीडा और बल्क ड्रग पार्क पर काम चल रहा है. शीघ्र ही एयरपोर्ट का काम भी शुरू होने की उम्मीद है.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 20:32 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top