Sports

इंग्लैंड पर मिली ‘विराट जीत’, कप्तान रोहित शर्मा ने इन प्लेयर्स को दिया टीम इंडिया की जीत का श्रेय| Hindi News



India vs England 3rd Test: इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश हैं. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को राजकोट में रनों के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का श्रेय युवा और कम अनुभवी सदस्यों को दिया. भारत ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य देकर इंग्लैंड को महज 122 रन पर समेटकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. रोहित शर्मा ने भारत की जीत के बाद कहा, ‘निश्चित रूप से इस तरह मैच जीतना और विशेषकर इस तरह की युवा टीम के साथ जीतना बहुत ही अच्छा अहसास है. हमने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू कराया और प्लेइंग इलेवन में भी खिलाड़ियों ने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं.’
इंग्लैंड पर मिली ‘विराट जीत’रोहित शर्मा ने कहा, ‘इनमें से काफी सारे खिलाड़ी क्रीज पर मिलने वाले अनुभव से सीख रहे हैं. हमें हैदराबाद और विशाखापत्नम में भी काफी कुछ सीखने को मिला.’ सरफराज और जुरेल ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. रोहित ने कहा कि भारत को सीनियर खिलाड़ियों चोटों से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए काफी कड़ी मेहनत करनी होगी. रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम जानते थे कि हमारे लिए सीरीज जीतना आसान नहीं होगा. हमें काफी मेहनत करनी होगी, विशेषकर जब हमारे अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी हमारे साथ नहीं हैं. काफी श्रेय इन युवा खिलाड़ियों को जाता है जिन्होंने आते ही शानदार जज्बा दिखाया. ऐसा लगता है कि जैसे ये टीम में खेलते हैं और वे टीम में ही बने रहना भी चाहते हैं.’
रोहित शर्मा ने इन प्लेयर्स को दिया जीत का श्रेय
भारतीय कप्तान ने कहा कि वह चौथे दिन इतनी जल्दी मैच खत्म होने से भी हैरान थे. रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगा कि मैच पांचवें दिन तक खिंचेगा. हमारे पास आज केवल 40 ओवर गेंदबाजी के लिए थे. हमने सोचा था कि उन्हें आउट करने के लिए 130 ओवर काफी होंगे. इसलिए मैं हैरान था.’ रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम रन के बजाय उन्हें आउट करने के लिए ओवरों की संख्या देख रहे थे. यही फैसला किया गया था. किसी भी तरह से मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैच आज शाम तक ही खत्म हो जाएगा.’
‘परिवार सबसे पहले आता है’
भारतीय कप्तान ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन का दूसरे दिन के खेल के बाद जाना मुश्किल भरा था, लेकिन उन्होंने इस टॉप स्पिनर के चौथे दिन टीम से जुड़ने की दाद दी जिन्हें अपने परिवार में चिकित्सा आपात स्थिति के कारण जाना पड़ा था. रोहित ने कहा, ‘जब आप अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज के बिना होते तो और वो भी टेस्ट के बीच में तो यह आसान नहीं होता, लेकिन परिवार सबसे पहले आता है. जब हमने खबर सुनी तो हमारे दिमाग में यही था कि उसे वही करना चाहिए जो उसे सही लगता है. वह परिवार के साथ होना चाहता था जो बिलकुल सही चीज थी और उसका यहां आना और टीम से जुड़ना भी अच्छा है. इससे उसका जज्बा दिखता है कि वह किस तरह का व्यक्ति है.’
जायसवाल इसी आक्रामक फॉर्म को जारी रखे
रोहित शर्मा चाहते हैं कि यशस्वी जायसवाल इसी आक्रामक फॉर्म को जारी रखे. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी जायसवाल के बारे में कुछ भी नहीं कहूंगा क्योंकि हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है. उसे खेलने दीजिए. वह अच्छा खेल रहा है और यह हमारे लिए अच्छा है. वह अच्छी फॉर्म में है, मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहूंगा.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

आजम खान न्यूज़ लाइव: आजम खान की रिहाई में फंस गया पेंच! कहां हो गई टेक्निकल गलती? बेटा भी पहुंचा जेल

उत्तर प्रदेश: आजम खान की रिहाई में फिर से देरी, टेक्निकल गलती के कारण बदल गया समय समाजवादी…

Mob assaults doctor, protests in Imphal hospital
Top StoriesSep 23, 2025

इम्फाल अस्पताल में हिंसक प्रदर्शन, डॉक्टर पर मोब लूट का हमला

गुवाहाटी: मणिपुर की राजधानी इम्फाल में स्थित रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) के डॉक्टरों, नर्सों, कर्मचारियों और…

Scroll to Top