Sports

पारी डिक्लेयर करने से पहले ही वापस चल पड़े यशस्वी-सरफराज, कप्तान रोहित ने दिया गजब का रिएक्शन| Hindi News



Rohit Sharma Declaration Confusion: भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को 434 रनों के बड़े अंतर से जीतते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के दौरान एक हास्यास्पद दृश्य देखने को मिला. भारत की दूसरी पारी में 97 ओवर पूरे होने के बाद यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान गलतफहमी की वजह से मैदान से वापस लौटने लगे. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लगा कि रोहित शर्मा ने पारी डिक्लेयर कर दी. बेन डकेट तो ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों तक पहुंच गए थे. तभी रोहित शर्मा अचानक भड़क गए. रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को वापस बल्लेबाजी करने के लिए इशारा किया.
वापस चल पड़े यशस्वी-सरफराज
दरअसल, यशस्वी जायसवाल को लगा कि रोहित शर्मा पारी डिक्लेयर करने के लिए उनके दोहरे शतक का इंतजार कर रहे थे. यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के बाद ड्रिंग्स ब्रेक लिया गया. यशस्वी जायसवाल इसके बाद सरफराज खान के साथ वापस लौटने लगे, लेकिन रोहित शर्मा ने तब कोई भी सिग्नल नहीं दिया था.  यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी कनफ्यूजन हो गया. खुद रोहित शर्मा भी खिलाड़ियों को वापस लौटता देख हैरान रह गए थे. रोहित ने इसके बाद तुरंत ड्रेसिंग रूम से ही यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को वापस मैदान पर लौटने को कहा. इंग्लैंड के खिलाड़ी भी ये नजारा देखकर दंग रह गए.
 (@shellycooper24) February 18, 2024

 (@Whygravestone) February 18, 2024

 (@Ayush_Rajput17) February 18, 2024

कप्तान रोहित ने दिया गजब का रिएक्शन
कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि टीम इंडिया ड्रिंक्स ब्रेक के बाद एक ओवर एक्स्ट्रा खेले व कुछ और रन तेजी से जोड़े. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने एक ओवर एक्स्ट्रा खेला और उसमें 18 रन लूट लिए. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की. पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत में इस तरह से इंग्लैंड के सामने 557 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 214, शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन बनाए. 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट लिए. कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए.



Source link

You Missed

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top