Brendon McCullum Statement: इंग्लैंड के टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली करारी हार निश्चित रूप से आहत करने वाली है, लेकिन वह पांच मैचों की सीरीज के बाकी बचे मैचों में आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करने के अपने ‘बैजबॉल’ रवैए पर कायम रहेंगे. इंग्लैंड का बैजबॉल रवैया उस पर तब भारी पड़ा, जब भारत ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में उसे 434 रन से करारी शिकस्त दी. यह 1934 के बाद रनों के लिहाज से इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है, लेकिन मैकुलम ने कहा कि आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की रणनीति पर कायम रहने पर उन्हें किसी तरह का खेद नहीं है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘हम पासा पलटेंगे और भारत को फिर से दबाव में लाने की कोशिश करेंगे.’ मैकुलम ने आगे कहा, ‘लोग अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन हम अपनी रणनीति पर कायम रहेंगे. हमें कुछ अवसरों पर असफलताओं से भी रूबरू होना पड़ेगा.’
AAP sweeps Punjab zila parishad and panchayat samiti polls, opposition alleges misuse of state machinery
CHANDIGARH: The ruling Aam Aadmi Party (AAP) has swept the zila parishad and panchayat samiti elections across the…

