Health

Benefits of Shalabhasana know here how to do salabhasana its gives back pain relief brmp | Benefits of Shalabhasan: पीठ दर्द का इलाज है ये आसन, चर्बी भी करता है कम, जानिए करने का तरीका और 8 फायदे



Benefits of Shalabhasan: योग का जीवन में अपना महत्व है. यह शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करता है. इसलिए आज हम आपके लिए शलभासन के फायदे लेकर आए हैं. इसके नियमित अभ्यास से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. यह पीठ दर्द से राहत दिलाने के साथ पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है. इस खबर में हम शलभासन से जुड़ी हर बात जानेंगे. 
क्या है शलभासन (What is Shalabhasan)शलभासन एक संस्कृत भाषा का शब्द है, जो दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें पहले शब्द शलभ का अर्थ टिड्डे या कीट (Locust ) और दूसरा शब्द आसन का अर्थ होता है मुद्रा. मतलब टिड्डे के समान मुद्रा होना. इस आसन को अंग्रेजी में ग्रासहोपर पोज कहते हैं. इसके नियमित अभ्यास से आपकी रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है.
शलभासन करने का तरीका (how to do salabhasana)
सबसे पहले आप किसी साफ स्थान पर चटाई बिछा कर उलटे पेट के बल लेट जाएं.
आपकी पीठ ऊपर की ओर रहे और पेट नीचे जमीन पर रहे. 
दोनों पैरो को सीधा रखें और अपने पैर के पंजे को सीधे तथा ऊपर की ओर रखें. 
अपने दोनों हाथों को सीधा करें और उनको जांघों के नीचे दबा लें.
यानी अपना दायां हाथ दायीं जांघ के नीचे और बायां हाथ बायीं जांघ के नीचे दबा लें. 
इस दौरान आप अपने सिर और मुंह को सीधा रखें. 
फिर अपने को सामान्य रखें और एक गहरी सांस अंदर की ओर लें. 
अपने दोनों पैरों को ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करें.
इस अभ्यास में आप नए हैं, तो पैरों को ऊपर करने के लिए अपने हाथों का सहारा ले सकते हैं.
इस मुद्रा में कम से कम 20 सेकंड तक रहने की कोशिश करें.
इसके बाद आप धीरे धीरे अपनी सांस को बाहर छोड़ते हुए पैरों को नीचे करते जाएं. 
दोबारा अपनी प्रारंभिक स्थिति में आ जाएं. इस अभ्यास को 3-4 बार दोहराएं.
शलभासन के फायदे (Benefits of Shalabhasana)
शलभासन वजन को कम करने के लिए एक अच्छी योग मुद्रा मानी जाती है. 
यह शरीर में चर्बी को खत्म करने में मदद करती है. 
शरीर की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए शलभासन एक अच्छी मुद्रा है. 
यह शरीर के हाथों, जांघों, पैरों और पिंडरी को मजबूत करता है.
इसके साथ यह पेट की चर्बी को कम करके उसे सुंदर बनाता है.
रीढ़ की हड्डी को मजबूत करने के लिए शलभासन एक अच्छा योग है. 
पेट के पाचन तंत्र को ठीक करता करता है, जिससे पेट संबंधी बीमारियां नहीं होती हैं.
यह कब्ज को ठीक करता है, शरीर में अम्ल और क्षार के संतुलन को बनाए रखता है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: गर्म नींबू पानी सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, घट जाएगा आपका वजन



Source link

You Missed

Gujarat police bust international cyber fraud racket; six held, crores seized
Top StoriesSep 1, 2025

गुजरात पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी के जाल में छह लोगों को गिरफ्तार किया, करोड़ों रुपये जब्त किए गए।

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें छह लोगों को कई…

'Hydrogen bomb' of revelations on 'vote chori' will expose ploy of Modi, BJP: Rahul Gandhi
Top StoriesSep 1, 2025

हाइड्रोजन बम जैसी खुलासों का ‘वोट चोरी’ पर हमला मोदी, बीजेपी की साजिश को उजागर करेगा: राहुल गांधी

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही “वोट चोरी” के बारे…

Scroll to Top