Uttar Pradesh

बाराबंकी में निवेश की बयार, 11,926 करोड़ रुपए की 214 इकाइयों का हुआ शिलान्यास-up-investors-summit-wind-of-investment-in-barabanki-foundation-stone-laid-for-214-units-worth-rs-11926-crore – News18 हिंदी



संजय यादव/बाराबंकी: प्रदेश के साथ ही बाराबंकी जिले के माती पुलिया स्थित रिट्ज रिसॉर्ट में उद्योगों के स्थापना का महाकुंभ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी@4 आयोजित की गई. जिसमें 11,926 करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हुई. इन निवेशों के कारण जिले में 1.45 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को लाइव प्रसारण किया गया. यहां एमएसएमई के तहत निवेश करने वाले कई निवेशकों को सम्मानित किया गया.

दरअसल, यूपी इंवेस्टर्स समिट के लिए जिले को 11,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष 23,034 करोड़ रुपए के 381एमओयू पर साइन हुए थे. एक साल तक चले सत्यापन के बाद 214 निवेशकों ने उद्योगों की स्थापना को हरी झंडी दिखाई है. इनका प्रस्तावित निवेश करीब 11,926 करोड़ रुपये है, जो लक्ष्य का करीब 108 प्रतिशत है. जीबीसी के तहत हो रहे निवेश से जनपद में उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही रोजगार की अपार संभावनाओं को भी बल मिलेगा. साथ ही आधारभूत सुविधाएं खुद विकसित हो जाएंगी.

214 इकाइयों का हुआ शिलान्यासवहीं कार्यक्रम में आए निवेशकों ने बताया कि जिला प्रशासन के अभूतपूर्व सहयोग के कारण निवेशकों को विभिन्न प्रकार की अनुमति समय से मिल गई. पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापारियों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराया गया. यहां सर्किल रेट से कम कीमत पर उद्योगों की स्थापना के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध कराई गई है. बाराबंकी में 11,926 करोड़ रुपये की 214 इकाइयों का शिलान्यास हुआ है. सूत मिल, रामसनेही घाट और हैदरगढ़ में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है. जनपद में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं.

युवाओं को मिलेगा रोजगारवहीं राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला तेजी से प्रगति कर रहा है. जिले में निवेशक तेजी से अपने उद्योग लगाएं और जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिले. साथ ही बाराबंकी जिला पूरे प्रदेश के विकास में सहयोग कर सके.
.Tags: Barabanki News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 21:57 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top