MS Dhoni Captain: करिश्माई भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सर्वकालिक महान टीम का कप्तान चुना गया. इस टीम का चयन 2008 में शुरू की गई दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग की सफलता का जश्न मनाने के लिए किया गया. 20 फरवरी को आईपीएल की पहली नीलामी के 16 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके को यादगार बनाने के लिए आईपीएल की टेलीविजन प्रसारक ‘स्टार स्पोर्ट्स’ ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों और करीब 70 पत्रकारों की मदद से आईपीएल की सर्वकालिक महान टीम का चयन किया.
IPL की ऑल टाइम ग्रेट टीम का हुआ ऐलानइसके चयन पैनल में वसीम अकरम, मैथ्यू हेडन, टॉम मूडी और डेल स्टेन जैसे दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक डेविड वॉर्नर और भारत के महान खिलाड़ी विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया जबकि ‘यूनिवर्सल बॉस’ क्रिस गेल को बल्लेबाजी क्रम में नंबर तीसरा स्थान दिया गया है. मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव और धोनी शामिल को जगह मिली है जबकि हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और कीरोन पोलार्ड 15 सदस्यीय टीम में तीन ऑलराउंडर हैं. राशिद खान, सुनील नरेन और युजवेंद्र चहल को स्पिन गेंदबाज के तौर पर चुना गया है जबकि लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह दो तेज गेंदबाज हैं.
धोनी को चुना गया कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘कप्तानी के लिए धोनी के नाम पर सहमति बनना तय था. उन्होंने हर खिताब जीता है. वर्ल्ड कप, आईपीएल, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी. उनमें कप्तानी के नेचुरल गुण है और मैदान के बाहर और अंदर उन्होंने चीजों को शानदार तरीके से निपटा है.’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच टॉम मूडी ने धोनी की उल्लेखनीय उपलब्धि पर जोर दिया. टॉम मूडी ने कहा, ‘धोनी ने अच्छी टीम के अलावा औसत टीम के साथ भी खिताब जीता है. यह उसके कप्तानी के गुण के बारे में बताता हैं.’
एक कोच भी हो सकते हैं धोनी
टॉम मूडी ने कहा, ‘रोहित शर्मा भी अच्छा कप्तान है, लेकिन मुंबई इंडियंस के पास हमेशा शानदार खिलाड़ी रहे हैं.’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा कि धोनी के पास टीम का कोच बनने की भी क्षमता है. मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘यह एक स्पष्ट विकल्प है, यहां कोई बहस नहीं है. यह पूरे भारतीय समुदाय के बीच एकमत होने जैसा है. बेशक, हिटमैन रोहित शर्मा भी एक शानदार कप्तान है, लेकिन मैं धोनी को कप्तान और कोच के रूप में भी चुनूंगा.’ मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘धोनी ने कप्तान के तौर पर 2008 में शुरुआत की थी, उस समय शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच थे, उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया. मुझे लगता है कि एमएस धोनी भी एक कोच हो सकते हैं.’
आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट टीम:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह.
SC to hear plea on air pollution crisis in Delhi-NCR on December 17
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday said it will list for hearing on December 17 a plea…
