India vs England: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बनने के बाद काफी संतुष्ट हैं और उन्हें अनिल कुंबले के 619 विकेट के राष्ट्रीय रिकॉर्ड का पीछा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 500 टेस्ट विकेट लिए और दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से कहा, ‘इसका बहुत ही सरल उत्तर ‘नहीं’ है. यह रिकॉर्ड 120 विकेट दूर है. मैं हर दिन जीना चाहता हूं और मैं 37 साल का हूं. नहीं जानता कि आगे क्या होने वाला है. अगले दो महीनों में क्या होगा? आप यह सीरीज खेल रहे हो और फिर आगे क्या, तुम्हें नहीं पता.’
अश्विन नहीं तोड़ना चाहते कुंबले का रिकॉर्डअश्विन ने कहा, ‘पिछले चार-पांच वर्षों में मैंने यही सीखा है, यह बहुत ही सरल है और मेरे लिए कारगर भी रहा है. जो चीज आपके लिए कारगर हो, उसे क्यों बदलना?’ अपने करियर के सबसे यादगार दिन अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा कि वह कह सकते हैं कि यह कोई बुरी उपलब्धि नहीं है. अश्विन ने कहा, ‘यह बहुत लंबी यात्रा रही है. नहीं जानता कि कहां से शुरू करूं क्योंकि मैं संयोगवश स्पिनर बना. मैं हमेशा बल्लेबाज बनना चाहता था. जिंदगी ने मुझे मौका दिया.’
अश्विन ने खुद किया वजह का खुलासा
अश्विन ने कहा, ‘जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में गया तो मुथैया मुरलीधरन नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करना चाहते थे और मुझे नई गेंद डालनी पड़ी. मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छी शुरुआत की और मेरा करियर अच्छा था, लेकिन आईपीएल के मंच ने मुझे काफी लोगों की नजरों में ला दिया और मुझे टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. लोगों को संदेह था कि मैं टेस्ट गेंदबाज बन पाऊंगा या नहीं. और 10 से 13 साल बाद मैं कहूंगा कि यह बुरा नहीं है, यह बुरी उपलब्धि नहीं है. मैं बहुत खुश हूं.’
नाथन लियोन ने पिछले दिसंबर में पूरे किए 500 टेस्ट विकेट
अश्विन का ध्यान मौजूदा टेस्ट में लगा हुआ है जिससे उन्होंने इस उपलब्धि का बड़ा जश्न नहीं मनाया. उन्होंने कहा, ‘यह टेस्ट का बहुत अहम समय है, अभी नतीजा अधर में है. जश्न मनाने के लिए सबसे अच्छी चीज रात को खाना खाकर फिर इसके बारे में सोचना कि जिंदगी में कितना आगे आ गया हूं.’ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भी पिछले दिसंबर में अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. अश्विन ने खुलासा किया कि इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी उन्हें बधाई दी है.
Body of dual US-Israeli citizen Itay Chen returned from Gaza for burial
NEWYou can now listen to Fox News articles! The body of the last U.S. citizen held by Hamas,…

