नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होते ही विराट कोहली ने भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है. इसी के साथ रोहित शर्मा को इस टीम की कमान सौंपी जा चुकी है. हिटमैन के आते ही टीम ने कमाल मचाना शुरू कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित की टीम ने 3-0 से टी20 सीरीज जीती. वहीं रोहित की कप्तानी में एक ऐसा खिलाड़ी भी दम दिखा रहा है जो कई सालों से टीम से बाहर था.
रोहित की कप्तानी में स्टार बना ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के सबसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट के बाद अब एक बार फिर से सीमित ओवर क्रिकेट में भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. टेस्ट में अश्विन हमेशा से ही टीम की सबसे बड़ी ताकत रहे हैं. लेकिन अश्विन पिछले चार सालों से टी20 टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि उन्होंने अब एक धमाकेदार वापसी की है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कमाल की गेंदबाजी की. अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए कई विकेट्स भी झटके. एक समय युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की वजह से टीम से ड्रॉप किए गए अश्विन को अपने करियर में रोहित की कप्तानी में एक नया मुकाम हासिल करने का मौका मिला है.
कोहली से रहती है अनबन!
ऐसा माना जाता है कि कप्तान विराट कोहली के साथ रविचंद्रन अश्विन की थोड़ी अनबन रहती है. ड्रेसिंग रूम में भी इन दोनों खिलाड़ियों की बहस की खबरें सामने आती रही हैं. बीच में ये भी खबरें सामने आईं थीं कि अश्विन ने बीसीसीआई से कोहली की शिकायत की थी, लेकिन फिर खुद इस दिग्गज गेंदबाज ने ही इन बातों को खारिज किया. आईपीएल में भी एक बार कोहली को अश्विन के साथ खराब बर्ताव करते हुए देखा जा चुका है.
4 साल से थे बाहर
रविचंद्रन अश्विन ने 9 जुलाई 2017 के बाद इस साल पहली बार टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए जब उनका सेलेक्शन हुआ तब उन्होंने पिछले 4 साल की कसर 4 मैचों में निकाली. ये गेंदबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सबसे बड़ा मैच विनर हुआ करता था, जिसके बाद अब रोहित की कप्तानी में भी अश्विन का कमाल देखने को मिल रहा है.
पिछले 5 टी20 मैचों में लिए 9 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने पिछले 5 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 9 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने साबित किया है कि वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से प्रभावी हैं. इन रिकॉर्ड्स को देखकर कप्तान रोहित शर्मा उन्हें नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे. यही वजह है कि अब अश्विन लंबे समय तक टीम में टिकने वाले हैं.
PM Modi attacks ‘Maha Jungle Raj’ in Bengal, pitches for BJP ahead of 2026 polls
KOLKATA: Prime Minister Narendra Modi on Saturday criticised what he called the ‘Maha Jungle Raj’ under Trinamool Congress…

