Uttar Pradesh

सीमा हैदर केस में नया मोड़, पति गुलाम हैदर बोले- पत्नी से कुछ नहीं चाहता लेकिन…



कराची/नोएडा. अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए 2023 में चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर केस में नया मोड़ आ गया है. सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को वापस लाने में मदद के लिए एक भारतीय वकील की सेवा ली है. एक शीर्ष मानवाधिकार कार्यकर्ता ने शुक्रवार को कराची में यह जानकारी दी.

सीमा और मीणा के मामले की जांच वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस द्वारा की जा रही है. नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ सप्ताह बाद जुलाई 2023 में दंपति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. सीमा मई में अपने चार बच्चों के साथ आई थीं और गुप्त रूप से रबूपुरा इलाके में किराए के मकान में रहती थीं. सभी बच्चों की उम्र सात से कम थी. सीमा और मीणा को पिछले साल चार जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन एक स्थानीय कोर्ट ने सात जुलाई को उन्हें जमानत दे दी.

सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं सीमा हैदरसिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली सीमा हैदर पिछले साल मई में अपने बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते कराची स्थित अपने घर से भारत आई थी. जब सीमा संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के रास्ते भारत आईं तब उनके पति सऊदी अरब में काम करते थे. सीमा जुलाई में तब चर्चा में आईं जब अधिकारियों को उनके उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके में भारतीय नागरिक (अब उनके पति) सचिन मीणा के साथ रहने की जानकारी मिली. ऐसा कहा जा रहा है कि सीमा मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं.

ये भी पढ़ें : फेरों की चल रही थी तैयारी, दुल्हन के कान में पड़े 4 शब्द, तोड़ दी शादी, बिखर गए दूल्हे के सपने

पाकिस्तान के वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने कहा कि सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों का संरक्षण पाने में मदद के लिए उनसे संपर्क किया है. बर्नी ने कहा, ‘उचित प्रक्रिया के बाद, हमने एक भारतीय वकील अली मोमिन की सेवा ली है और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी भेज दी है.’

पबजी मोबाइल गेम खेलते-खेलते हुआ सचिन मीणा से प्यारबर्नी अपने नाम से एक ट्रस्ट भी चलाते हैं, जो लापता और अपहृत बच्चों की बरामदगी के लिए काम करता है. उन्होंने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदियों का भी प्रतिनिधित्व किया है. सीमा तब चर्चा में आ गईं जब उन्होंने कहा कि पबजी मोबाइल गेम खेलते हुए सचिन मीणा से प्यार हो गया और उन्होंने उनके पास जाने का फैसला किया.

सीमा ने अपनाया हिंदू धर्मसीमा ने कहा कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है और पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया. सीमा का दावा है कि उनके बच्चों ने भी हिंदू धर्म अपना लिया है. बर्नी ने कहा कि गुलाम हैदर का मामला मजबूत है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार, कम उम्र के बच्चों का धर्म परिवर्तन निषिद्ध है. उन्होंने कहा, ‘यह मामला बिल्कुल स्पष्ट है क्योंकि भले ही सीमा अब वहां बस गई हो, उनके बच्चे पाकिस्तानी नागरिक हैं और कम उम्र के हैं, पिता को उन पर पूरा अधिकार है.’

ये भी पढ़ें : ‘बेटा! मामाजी नहीं रहे…’ 200 KM सफर तय करके पहुंचा भांजा, मामी की करतूत देख कांप गया पुलिस का कलेजा

बर्नी ने कहा कि गुलाम हैदर अपनी पत्नी से कुछ नहीं चाहते बल्कि केवल अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस लाना चाहते हैं. भारत में, सीमा हैदर और सचिन मीणा के कानूनी प्रतिनिधि, वकील एपी सिंह ने बताया, ‘हमें ऐसे किसी भी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है. जब हमें आधिकारिक तौर पर इसके बारे में पता चलेगा, तो हम जवाब देंगे.’
.Tags: Noida news, Seema Haider, UP newsFIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 23:04 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top