Uttar Pradesh

हैवान आशिक मान नहीं रहा था, तो गर्लफ्रेंड बोली- आ जाओ, फिर 3 टुकड़ों में मिली लाश…



मेरठ. एक आशिक को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करना महंगा पड़ गया. आशिक युवक की लाश के तीन टुकड़े लावारिस हालत में बरामद हुई थी. इसके बाद पुलिस इन्वेस्टिगेशन में मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका की बहन मास्टरमाइंड रुखसाना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद अब अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है.

मेरठ सिटी एसपी आयुष विक्रम ने बताया कि मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है. यहां के समर गार्डन इलाके में 9 फरवरी को प्लास्टिक के बोरे में तीन टुकड़ों में एक युवक की लाश मिली थी. लाश के सिर को काट करके बोरे में भर गया था और सड़क पर फेंक दिया गया था. कुछ दिन बाद मृतक की पहचान सुहेल के रूप में हुई और सोहेल के पिता फैजुल हसन निवासी गौतम बुद्ध नगर ने उसकी पहचान की है.

प्रेमिका की शादी के बाद सुहेल ने शुरू की ब्‍लैकमेलिंगउन्‍होंने बताया कि सुहेल नोएडा स्थित प्लास्टिक कंपनी में काम करता था और उसका पड़ोस की रहने वाली दानिशता नाम की महिला से प्रेम संबंध था. दानिशता की शादी तालिब से हो चुकी और वह पति के साथ में मेरठ के समर गार्डन में रहकर रह रही थी. पुलिस का कहना है कि शादी के बाद सुहेल लगातार दानिशता को ब्लैकमेल कर रहा था. इस पर परेशान होकर दानिश्ता ने अपनी बहन रुखसाना को सारी बात बता दी.

सबने मिलकर सुहेल को बहुत समझाया, लेकिन फिर…रुखसाना ने दानिश्ता के जरिए सुहेल को मेरठ बुलाया और सुहेल को समझाने का काफी प्रयास किया. रुखसाना ने अपने पति फिरोज और अपने दो भाइयों को भी वहां बुलाया था. सोहेल को सभी ने काफी देर तक समझाया लेकिन इसी बीच उनमें आपसी विवाद हो गया और उन्‍होंने मिलकर सोहेल का गला दबाकर हत्या कर दी. रुखसाना ने अपने पहले पति फिरोज और भाई अमजद और नफीस के साथ मिलकर सुहेल की हत्या की और फिर शव का गला काटा और शव के तीन टुकड़े किए और प्लास्टिक के बोरे में भरकर शव को सड़क पर फेंक दिया. पुलिस ने प्रेमिका दानिशता उसकी बहन रुखसाना और रुखसाना के पहले पति फिरोज को गिरफ्तार किया है जबकि रुखसाना के दोनों भाई अभी फरार हैं.
.Tags: Big crime, Conspiracy to murder, Cruel murder, Hindi news, Lover girlfriend, Meerut news today, Up crime news, UP policeFIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 18:05 IST



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top