Sports

sarfaraz khan first runs in international cricket father and his wife celebration ind vs eng 3rd test | Sarfaraz Khan: सरफराज के बल्ले से निकला पहला इंटरनेशनल रन तो खुशी से झूम उठे पिता और बेगम, फोटो वायरल



Sarfaraz Khan Half Century: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट के पहले ही धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने मात्र 48 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन पूरे कर लिए. इंग्लैंड के गेंदबाजों की उन्होंने जमकर धुनाई की और मैदान के चारों तरफ चौके लगाए. दिन के तीसरे सेशन में बल्लेबाजी करने आए सरफराज ने शानदार खेल दिखाया. जैसे ही उनके बल्ले से पहले इंटरनेशनल रन निकले, स्टैंड्स में मौजूद पिता और उनकी पत्नी खुशी से झूम उठे.
छठी गेंद पर खुला खातासरफराज खान को पहला इंटरनेशनल रन बनाने के लिए 6 गेंदें लगीं. शुरुआती 5 बॉल डॉट रहीं, जबकि छठी गेंद पर उन्होंने 3 रन लेकर अपने इंटरनेशनल करियर के पहले रन बनाए. इस पल को देखकर स्टैंड्स में मौजूदा उनके पिता और पत्नी खुश नजर आए. दोनों खड़े होकर तालियां बजाने लगे. सरफराज खान ने इसके बाद तो इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर दुनिया की और ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ दिया. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2024
48 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
सरफराज ने अपने डेब्यू मैच में बिल्कुल भी ऐसे बल्लेबाजी नहीं की कि वह अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. उन्होंने शुरुआती कुछ गेंदें संभलकर खेलने के बाद ताबड़तोड़ शॉट लगाना शुरु कर दिया और 48 गेंदों में अपना पहला इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया. सरफराज खान ने इस अर्धशतकीय पारी में 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया. इस दौरान उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर नाक में दम की. खबर लिखे जाने तक वह 61 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
पिता और पत्नी ने बजाईं तालियां
सरफराज खान ने जैसे ही अर्धशतक पूरा किया, स्टैंड्स में मौजूद उनके पिता नौशाद खान और पत्नी खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए. दोनों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी. इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 15, 2024



Source link

You Missed

Congress on a contract to ruin RJD 'completely', says PM Modi at election rally in Bihar's Saharsa
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस और आरजेडी को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए कांग्रेस के साथ समझौता किया है: प्रधानमंत्री मोदी

बिहार के लोगों को ‘जंगल राज वालों’ को मिली हुई हार का सामना करना होगा ताकि वे भविष्य…

Chief Secretaries of States, UTs tender 'unconditional apology' in SC for not filing compliance affidavit
authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

स्वास्थ्य टिप्स : ठंड शुरू होते ही शरीर पर होने लगे लाल खुजली या पपड़ीदार निशान! न करें ये गलती – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों की शुरुआत के साथ अगर आपकी त्वचा पर लाल खुजलीदार या पपड़ीदार निशान दिखने लगें, तो इसे…

Scroll to Top