Ravinadra Jadeja Century: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े. रोहित 131 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद जडेजा ने अपना शतक पूरा किया. जडेजा ने 198 गेंदों का सामना करते हुए शतक जमाया. उनके टेस्ट करियर का यह चौथा शतक है. एक समय भारत मुश्किल में था, लेकिन रोहित और जडेजा ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
33 रन पर गिर गए थे 3 विकेट टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के शुरुआती 3 विकेट 33 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा का साथ देने आए रवींद्र जडेजा ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया. पहले सेशन में इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और नाबाद लौटे. इसके बाद दूसरे सेशन में भी रोहित के साथ मिलकर जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. दूसरे सेशन में भी भारत का कोई विकेट नहीं गिरा.

Fatal shooting ‘disguised’ as road accident exposed in Jammu; three cops suspended
JAMMU: Three policemen were suspended after a probe into the death of a woman here last month revealed…