Uttar Pradesh

Beneficial in cancer, stomach, cough and snake bite and many other diseases – News18 हिंदी



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: एक से बढ़कर एक औषधीयां है जो मानव जीवन के लिए बेहद लाभकारी और फायदेमंद है. इन औषधियों का अगर सही तरीके से विशेषज्ञों के परामर्श से प्रयोग करना शुरू किया जाए तो शायद बड़ी-बड़ी दवाइयां भी इन औषधीयों के आगे फेल है. आज हम एक ऐसी ही औषधि के बारे में बात करेंगे जो न केवल तमाम बीमारियों को शरीर से दूर भगाती है बल्कि अपनी खूबसूरती को भी खूब बयां करती है. जी हां मथियोला इंकाना औषधि की हम बात कर रहे हैं जो खूबसूरती के साथ औषधीय गुणों से भरपूर ही नहीं बल्कि इसको खाने में भी प्रयोग किया जाता है.

यह मूत्रवर्धक, कफ निस्तारण, पेट की समस्या, कैंसर का उपचार और जहरीले जंतु के काटने पर मादक के रूप में प्रयोग के साथ अन्य कई गंभीर बीमारियों में भी बेहद लाभकारी और फायदेमंद है. आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. प्रियंका सिंह ने कहा कि इस औषधि को मथियोला इंकाना के नाम से जानते हैं. यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. पुराने समय से इसका प्रयोग सब्जी के रूप में भी किया जा रहा है. इसमें कई ऐसे तथ्य पाए जाते हैं जो बड़ी-बड़ी गंभीर बीमारियों में भी बेहद फायदेमंद होते हैं. आइए जानते हैं इसका प्रयोग और खासियत.

इन तमाम बीमारियों में लाभकारीराजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि यह एक प्रकार की औषधि है जिसको मथियोला इंकाना के नाम से जानते हैं. जो नर्सरी के पास हारमोनियम में पाई जाती है. इसको बहुत पुराने समय से सब्जी बनाने में प्रयोग किया जाता हैं. इसके बीज का औषधीय प्रयोग काफी होता है. सबसे बड़ी बात यह है कि कफ निस्तारण यानी अगर किसी को बहुत ज्यादा कफ या बलगम बनता हो तो उसको आसानी के साथ बाहर निकलता है.

इस औषधि को लेकर सावधानी भी बेहद जरूरीपेट दर्द में इसका बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है. इसको टॉनिक के रूप में भी कुछ लोग अपने प्रयोग में लाते हैं. अगर किसी को सांप ने काट लिया है तो एल्कोहल में मिलाकर लगाने से बहुत अच्छा एंटीडॉट के रूप में काम करता है. किसी भी जड़ी बूटी का अपना अलग-अलग साइड इफेक्ट होता है इसलिए किसी भी प्रकार की औषधियों का प्रयोग अपने मन से नहीं करना चाहिए इसलिए की औषधीयों का सही प्रयोग एक आयुर्वेद चिकित्सक ही बता सकता है. आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श से लेकर ही औषधीयों का प्रयोग करें ताकि उम्र और बीमारी के हिसाब से सही डोज की जानकारी मिल सके.
.Tags: Cancer, HealthFIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 14:23 IST



Source link

You Missed

Will World Learn from Bondi Hit?
Top StoriesDec 17, 2025

Will World Learn from Bondi Hit?

Since the last few decades terrorism has, unquestionably, become the scourge of the modern world. The latest major…

Scroll to Top