Uttar Pradesh

साल में सिर्फ 1 बार खुलता है यह कमरा, दर्शन के लिए उमड़ा भक्‍तों का सैलाब, वजह जान खुश हो जाएगा दिल



मथुरा.  मथुरा बसंतोत्सव ब्रज का प्रमुख उत्सव है. बसन्त पंचमी के दिन से कृष्ण की लीलास्थली ब्रज वृन्दावन के सभी प्रमुख मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन शुरु हो जाते है और सभी का अपना अलग धार्मिक महत्त्व है. वृंदावन स्थित टेढ़े खंबे के मंदिर में मौजूद बसंती कमरा जो कि साल में एक ही दिन बसंत पंचमी के दिन खुलता है बड़ी संख्या में लोग उसके दर्शन करने आते हैं इस बसंती कमरे में विदेशी झालरों के साथ- दिव्य सिंहासन पर राधा कृष्ण पीले वस्त्रों में विराजमान कराए जाते हैं और भगवान की मनमोहक छबि को देख भक्त भाव विभोर हो जाते हैं.

साल में एक ही दिन खुलने वाले बसंती कमरे के बारे में मंदिर के गोस्वामी प्रशांत शाह ने बताया कि इस मंदिर को टेड़े खम्बे के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर की खासियत यह है कि मंदिर की दीवारों पर 14 विभिन्न कलाकृति बनी हुई है इसके बरामदे में स्थित दो पाषाण काल का चित्र बना हुआ है. बसन्ती कमरे का निर्माण लखनऊ के नवाब फुन्दनलाल शाह और कुंदन लाल शाह ने सन 1863 में कराया था.

विराजमान श्री राधारमण ठाकुर के बसंती कमरे में दर्शनशाहजी मंदिर के सेवायत महंत प्रशांत शाह ने बताया कि बसन्त पंचमी के दिन शाहबिहारी मंदिर में विराजमान श्री राधारमण ठाकुर के बसंती कमरे में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं. इस मंदिर में बना ये कमरा साल में सिर्फ एक बार ही दर्शनों के खोला जाता है. यह बसंती कमरा मंदिर के ऋतूराज भवन में स्थित है और इसकी खासियत है अन्दर की गई बेहद आकर्षक सजावट इस कमरे में राधारमण ठाकुर को बसंत ऋतू का एहसास दिलाने के लिए मौसम के हिसाब से ही फूलों की सजावट की जाती है.

आकर्षक साज- सज्‍जा के साथ लाइटिंग और नहर का रूप बनायाशाहजी मंदिर के सेवायत महंत प्रशांत शाह ने बताया कि साथ ही विशेष आकर्षक झाड़-फानूश, लाईटिंग के अलावा कमरे के बीच में इटली से लाये गये मनमोहक पत्थर में फब्बारे लगाकर उसे नहर का रूप दिया गया है. बसंत- पंचमी के दिन होने वाले ठाकुर श्री राधारमण के विशेष दर्शनों के लिए दूर-दूर से भक्तगण यहाँ आते है.
.Tags: Basant Panchami, Krishna, Mathura news, Shrinathji mandir, VrindavanFIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 18:01 IST



Source link

You Missed

खेलो
Uttar PradeshOct 26, 2025

मिनी स्टेडियम, मैक्सिमम टैलेंट…, अब आगरा में खिलाड़‍ियों की बल्ले-बल्ले! जीआइसी ग्राउंड अब सिर्फ मैदान नहीं, बनने जा रहा है स्टेडियम

आगरा में जल्द ही मिनी स्टेडियम बनने जा रहा है, जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स और इंडोर गेम्स की…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

गाजियाबाद समाचार: राष्ट्रपति मुर्मु ने यशोदा मेडिसिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया, बोली-यहां हैं बेहतरीन सुविधाएं

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने अत्याधुनिक स्वास्थ्य संस्थान यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन किया. इस मौके…

Scroll to Top