Sports

india vs england 3rd test zaheer khan praises jasprit bumrah reverse bowling | IND vs ENG: ‘बुमराह की रिवर्स स्विंग का चलेगा जादू’, राजकोट टेस्ट से पहले भारतीय पेसर के मुरीद हुए दिग्गज



Jasprit Bumrah: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि राजकोट की पिच हैदराबाद और विशाखापत्तनम की पिच के समान होगी, जिससे एक बार फिर रिवर्स स्विंग की भूमिका अहम होने वाली है. जसप्रीत बुमराह ने विशाखापत्तनम में रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करते हुए मैच में 9 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर पांच टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर की. जहीर खान ने तीसरे टेस्ट से पहले बुमराह को लेकर बयान दिया है. 
जहीर ने दिया बयान  
जहीर खान ने बुमराह को लेकर कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि पिच हैदराबाद और विशाखापत्तनम की तरह ही होगी. इस तरह की पिच पर शुरुआती दो दिन बल्ले और गेंद के बीच अच्छा मुकाबला दिखना चाहिए और फिर तीसरे दिन से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है.’ जहीर ने आगे कहा, ‘आपको कुछ रिवर्स स्विंग भी दिखेगी और चौथे तथा पांचवें दिन स्पिनरों का दबदबा होगा.’ 
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाजी ने भी की तारीफ  
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ओवैस शाह भी जहीर से सहमत दिखे. उन्होंने कहा, ‘मेन मुकाबला जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर के बीच होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि राजकोट में बुमराह रिवर्स स्विंग हासिल कर पाएगा.’ शाह ने आगे कहा, ‘जब वह पुरानी गेंद से गेंदबाजी करता है तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होती है, क्योंकि वह विकेट लेता है और रन नहीं देता.’ इसी को देखते हुए इंग्लैंड ने अनुभवी जेम्स एंडरसन का साथ देने के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी टीम में जगह दी है. 
भारत की प्लेइंग-11 को लेकर बड़ा सवाल 
भारत अपनी प्लेइंग- 11 की घोषणा गुरुवार को टॉस के दौरान करेगा. जहीर का मानना है कि स्पिनर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की घरेलू मैदान पर प्लेइंग-11 में वापसी को देखते हुए भारत को कुछ कठिन फैसले लेने की जरूरत है. जहीर ने कहा, ‘यह एक और सिरदर्द होने वाला है कि आप टीम में किसने चुनोगे. यह अक्षर (पटेल) होगा, यह कुलदीप (यादव) होगा या आप सभी को चुनोगे.’ उन्होंने कहा, ‘भारत को इस बारे में सोचना होगा कि क्या आपको बुमराह के साथ अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत है.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top