Yashavi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके दो मैच हो चुके हैं. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट मैचों दोनों टीमें 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कोच डेविड लॉयड ने यशस्वी जायसवाल को आउट करने का प्लान इंग्लैंड टीम को बताया है. बता दें कि जायसवाल 321 रन के साथ मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वाइजैग टेस्ट में उनके बल्ले से 209 रन की पारी खेली थी.
‘इगो के साथ खेलना होगा’इंग्लैंड के पूर्व कोच ने कहा, ‘जायसवाल एक धाकड़ खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में कोई खास कमजोरी नहीं है. इसलिए मैं थोड़ा हटकर सोचूंगा. नई गेंद से उनके खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर को गेंदबाजी करने के बजाय मैं ऑफ स्पिनर से गेंदबाजी कराने के लिए कहूंगा.’ लॉयड ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘मैं इंग्लैंड को जायसवाल के इगो के थोड़ा और खेलने के बारे में कहूंगा.’
इंग्लैंड को सही जगह लगाने होने फील्डर्स
लॉयड ने इंग्लैंड के स्पिनरों को बड़े शॉट लगाने के लिए जयसवाल को लुभाने की सलाह देते हुए गेंदबाजी करते समय इंग्लैंड को स्मार्ट और सही जगह फील्डर्स लगाने की बात कही. लॉयड ने कहा, ‘आपको सबकॉन्टिनेंटल परिस्थितियों में अपने कैच लपकने वाले खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के आसपास रखने की ज़रूरत है, लेकिन आपको एक या दो फील्डर को ऐसी जगह तैनात करने की भी जरूरत है जहां वह गेंद को हिट करना पसंद करते हैं.’
बेन स्टोक्स को बिछाना होगा जाल
पूर्व कोच ने कहा कि कप्तान बेन स्टोक्स को उस जाल पर फिर से विचार करने की जरूरत है जो उन्होंने वाइजैग टेस्ट में श्रेयस अय्यर को आउट करने के लिए बिछाया था. खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज को डीप मिड-ऑफ और डीप मिड-विकेट पर बड़ा शॉट खेलने का लालच दिया गया था, जिसमें फंसकर वह आउट हो गए थे. उन्होंने कहा, ‘डीप मिड-विकेट और डीप मिड-ऑफ पर फील्डर रखें और जायसवाल को लालच देकर अपने जाल में फंसा लें. दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर के लिए स्टोक्स ने जो जाल बिछाया था, उसे याद करें. इंग्लैंड के कप्तान एक बहुत अच्छा ओवरहेड कैच लेने के लिए बाउंड्री की ओर दौड़े और अय्यर को आउट किया.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…