Uttar Pradesh

Special love story of Shubham and Aastha on Valentine’s Day. – News18 हिंदी



शिवहरि दीक्षित/हरदोईःआपने लव स्टोरी तो बहुत सी सुनी होंगी साथ ही फिल्मों में दिखाई जाने वाली लव स्टोरी भी सभी जानते हैं. कुछ लव स्टोरी रियल लोगों पर भी आधारित होती है. तो कुछ काल्पनिक. मगर आज हम आपको एक ऐसे कपल्स की लव स्टोरी सुनाने जा रहे हैं जिन्होंने बोर्ड एग्जाम के दौरान आंखें मिलाई फिर धीरे -धीरे दोस्ती हुई. दोस्ती के बाद प्यार फिर शादी. जी हां यूपी के हरदोई का यह कपल आज अपना ड्रीम प्रोजेक्ट भी चला रहा है.

हरदोई के रहने वाले शुभम और आस्था एक ही शहर में रहने के बावजूद एक दूसरे के लिए अजनबी थे. मगर बारहवीं के एग्जाम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. आस्था बताती हैं कि सुभम उनकी कॉपी से चीटिंग भी करता था. खैर यह मुलाकात केवल एग्जाम तक रही. उसके बाद एग्जाम खत्म होने के कुछ समय बाद ये फिर मिले. अगली मुलाकात इनकी एक कंप्यूटर सेंटर पर हुई. जहां दोनों ही कम्प्यूटर कोर्स करने के लिए गए. हांलांकि वहां भी इन दोनों में केवल हाय हेलो ही होता रहा. फिर उसके बाद शुभम और आस्था दोनों ने ही एक ही कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू की. खैर यह एक इत्तेफाक था जो दोनों फिर एक बार मिल गए.

ब्लैंक मैसेज से शुरू हुई बातशुभम कहीं ना कहीं आस्था को पसंद करने लगा था. मगर वह हिम्मत ना जुटा पा रहा था कि आखिर कैसे वह आस्था से प्रेम का इजहार करे. फिर एक दिन उसने अपना नंबर और एक चॉकलेट रिक्शे से जा रही आस्था को पकड़ा दिया. कुछ दिनों तक कोई कॉल नहीं आई. फिर एक दिन किसी नंबर से शुभम के फोन पर एक ब्लैंक मैसेज आया. उसके बाद और भी ब्लैंक मैसेज ही आते रहे. धीरे-धीरे वह ब्लैंक मैसेज फूल फिल होने लगे और इन दोनों की बातें शुरू हो गईं. बातों में ही शुभम और आस्था एक दूसरे को चाहने लगे.

परिवार को हो गया था शकशुभम और आस्था एक दूसरे को चाहने लगे थे और दोनों ही एक फ्रेंड की तरह एक दूसरे के घर आने जाने लगे. इसी बीच आस्था के परिवार को दोनों के बीच कुछ गड़बड़ है ऐसा शक हुआ. खैर किसी तरह दोनों ने बात संभाल ली और कहानी चलती रही.

पूरा किया अपना ड्रीम प्रोजेक्टहरदोई जैसे छोटे शहर में दो प्यार करने वालों के लिए कुछ देर साथ में समय बिताने के लिए कोई ऐसी जगह या फिर ये कहे कि कोई रेस्टोरेंट नहीं था. जहां बिना डिस्टरवेन्स के बैठ सकें. फिर आस्था ने डिसाइड किया कि यह एक कपल्स के लिए रेस्टोरेंट खोलेंगी अब रेस्टोरेंट के लिए पैसे की जुगाड़ के लिए आस्था ने अपनी मम्मी को मनाया. मगर वह यह कहती रही कि इतनी पढ़ाई की टीचर बनने की जगह रेस्टोरेंट खोलेगी.काफी मनाने के बाद आस्था को मम्मी ने 50 हजार रुपये दे दिए. फिर शुभम और आस्था ने रेंट पर एक रेस्टोरेंट खोला और जैसे ही ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा हुआ. उसके बाद दोनों ने घरवालों से अपने प्यार की बात बता दी और शादी करने को कहने लगे. बच्चों की जिद के आगे दोनों परिवार मान गए और दोनों की शादी हो गई.

आज तक नहीं किया प्रपोजशुभम और आस्था की मुलाकात हुई दोस्ती हुई खूब बातें हुईं फिर प्यार हुआ और शादी भी हो गई. मगर आज तक दोनों ने एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया. यह बड़ी ही दिलचस्प बात है कि पहले दोस्ती फिर प्यार और शादी मगर एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया. हांलांकि वो कहते हैं ना कि प्यार जताने से नहीं करने से होता है.
.Tags: Local18, Valentine DayFIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 12:53 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi trying to create anarchy by demanding reservation in defence forces: Rajnath Singh
Top StoriesNov 5, 2025

राहुल गांधी द्वारा रक्षा बलों में आरक्षण की मांग करके अन्याय फैलाने की कोशिश कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

भारतीय सेना की सराहना करते हुए, सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को रोका नहीं गया है, बल्कि…

Bhangar man’s suicide adds to what TMC says are eight deaths linked to SIR fears in West Bengal
Top StoriesNov 5, 2025

भंगार के एक व्यक्ति की आत्महत्या पश्चिम बंगाल में SIR के डर से जुड़े आठ मौतों की सूची में शामिल हो गई है जिस पर TMC ने दावा किया है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में दो लोगों की मौत हो गई है, जिसका…

दिल्ली का 'सोने-चांदी वाला' मंदिर! विदेशी राजदूत भी आते हैं माथा टेकने
Uttar PradeshNov 5, 2025

अगर आपकी फसल भी बारिश के कारण नुकसान झेल रही है, तो छतरपुर के किसान इस तरह मुआवजे की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

चित्रकूट में बारिश ने पहुंचाया है किसानों को नुकसान, जानें कैसे मिलेगा मुआवजा उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद…

Scroll to Top