Ravindra Jadeja Fitness Update: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद से रवींद्र जडेजा मैदान से बाहर हैं. वह चोट के चलते ही दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. हालांकि, पूरी तरह फिट होने के लिए उन्हें तीसरे टेस्ट से पहले 10 दिन का लंबा वक्त मिल गया. वह इस राजकोट में होने वाले तीसरे मैच में खेलेंगे या नहीं? इसको लेकर कुलदीप यादव ने बड़ा अपडेट दिया है. बता दें कि सीरीज 2 मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर है. पहला मैच इंग्लैंड ने तो दूसरे मैच में वापसी करते हुए भारत ने जीत दर्ज की थी.
राजकोट टेस्ट खेलेंगे जडेजा?स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद है. टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने संकेत दिए हैं कि जडेजा का प्रैक्टिस सेशन में अच्छा कर रहे हैं और आगामी मैच में खेलने के लिए फिट दिख रहे हैं. जडेजा को हैदराबाद में =पहले टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है खेलेंगे. रवींद्र जड़ेजा ने अपना रूटीन किया और कल एक प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया. वह उपलब्ध हैं.’
टर्निंग विकेट पर बोले कुलदीप
कुलदीप ने भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले कहा, ‘कुल मिलाकर सभी चीज महत्वपूर्ण हैं. तेज गेंदबाज अपनी भूमिका निभा रहे हैं जैसे कि पिछले मैच में आपने देखा होगा. इसलिए जीवंत विकेट क्रिकेट के लिए अच्छा होता है, लेकिन ऐसा नहीं है की आपको आगे टर्निंग विकेट देखने को नहीं मिलेंगे. उम्मीद है कि आपको आगे इस तरह के विकेट देखने को मिलेंगे.’ बता दें कि भारतीय टीम को अभी तक इंग्लैंड के आक्रामक खेल का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच आसानी से जीता था, लेकिन भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके शानदार वापसी की.
स्पिन अनुकूल विकेट पर कही ये बात
पहले दोनों मैच पूरी तरह से स्पिनरों के मददगार विकेट पर नहीं खेले गए. कुलदीप से पूछा गया कि पहले दो टेस्ट मैच के लिए स्पिनरों के अनुकूल विकेट तैयार क्यों नहीं किए गए. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता नहीं. मैं पूरी तरह से स्पिनरों को मदद करने वाले विकेट पर नहीं खेला हूं. मैं (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) घरेलू मैदानों पर पिछली सीरीज में नहीं खेला था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि हमारा दृष्टिकोण या सोच क्या होगी. असल में यह टीम मैनेजमेंट का फैसला होता है. निश्चित तौर पर आप सभी अच्छी क्रिकेट देखना चाहते हैं. अच्छी क्रिकेट के लिए अच्छे विकेट का होना महत्वपूर्ण है.’
‘गेंदबाजी ही नहीं अच्छी बल्लेबाजी भी जरूरी’
कुलदीप से पूछा गया कि तीसरे टेस्ट मैच में टर्निंग विकेट होना चाहिए या नहीं. उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में नहीं जानता. मुझे जब भी खेलने का मौका मिलता है तो मैं उसका पूरा लुत्फ उठाता हूं फिर चाहे विकेट सपाट हो या टर्निंग. हमारे लिए स्पिन गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी भी महत्वपूर्ण है. टेस्ट क्रिकेट में आप बल्लेबाजी में इस तरह के आक्रामक रवैए के आदी नहीं होते हो, लेकिन ऐसी स्थिति में एक स्पिनर होने के नाते आप खेल में अधिक फोकस रखते हो कि आपको किस तरह से गेंदबाजी करनी है और आपका रवैया कैसा होगा.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Unity on the menu as PM Modi hosts NDA MPs for a rare dinner at 7 LKM
According to sources, Modi played the role of an attentive host, taking time to engage with MPs at…

