Hair Care Tips: हम देखते हैं कि आज की लाइफ में प्रदूषण और टेंशन की वजह से लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं. कम उम्र में ही बालों का सफेद होना आम बात सी हो गई है. ऐसे में जाहिर है कि हर कोई सफेद बालों से परेशान है. ज्यादातर लोग इस समस्या से बचने के लिए महंगे तेल और प्रोडक्ट खरीद लेते हैं, जिनका असर नहीं दिखता. ऐसे में मेथी से तैयार कुछ नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं.
सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए खाएं ये चीजदेश के मशहूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि अगर आप भी सफेद बालों की प्रॉब्लम से परेशान हैं तो गुड़ और मेथी खाएं. सुबह उठते ही गुड़ और मेथी को साथ में खाने से सफेद बालों (Premature Greying Hair) की प्रॉब्लम दूर होगी. आयुर्वेद के अनुसार यह सफेद बालों की समस्या का अचूक इलाज माना गया है. सर्दियों में बालों (Hair) के झड़ने की समस्या बहुत बढ़ जाती है. अगर आपके बाल समय से पहले सफेद और कमजोर हो रहे हैं, तब भी ऐसे में ये तरीका आपको फायदा पहुंचा सकता है.
सफेद बालों से छुटकारा दिलाएगा ये तरीका
मेथी के दानों को रातभर के लिए पानी में भिगो दें
सुबह इसका अच्छे से पेस्ट बनाकर तैयार करें
अब इस पेस्ट को बालों (Hair) पर लगाएं.
इससे आपके बाल धीरे धीरे सफेद होना बंद कर देंगे.
नारियल तेल के साथ मिलाएं
मेथी के दानों को पीसकर उसका बारीक पाउडर बना लें.
इस पाउडर को नारियल के तेल के साथ मिलाकर बालों की जड़ों पर धीरे धीरे लगाएं.
इससे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
बालों का झड़ना भी काफी हद तक कम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: शरीर में इस Vitamin की कमी से बढ़ जाता है cancer और anemia का खतरा, इन चीजों को खाने से मिलेगा फायदा ही फायदा
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Over 100 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Air travel ground to a crawl at the nation’s busiest hub, Indira Gandhi International Airport (IGIA), on Friday…

