Health

warning sign and symptoms of Prostate Cancer in men that should not be ignored at any cost |Prostate Cancer की शुरुआत हैं इस हिस्से में दर्द समेत ये 5 लक्षण, दिखते ही पहुंच जाएं डॉक्टर के पास



प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला सबसे कॉमन और जानलेवा कैंसर है. यह मेल रिप्रोडक्टिव सिस्टम का सबसे अहम हिस्सा प्रोस्टेट ग्लैंड में होता है, जो कि पेनिस और ब्लैडर के बीच मौजूद होता है. टाटा मेमोरियल सेंटर के रिसर्च विंग के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में 2020 में प्रोस्टेट कैंसर के लगभग 1.4 मिलियन नए मामले और 0.37 मिलियन मौतें दर्ज की गयी थी। वहीं भारत में इस दौरान प्रोस्टेट कैंसर के 34,540 मामले और 16,783 मौतें दर्ज की गयी. 
बता दें WHO ने दुनिया भर में प्रोस्टेट कैंसर के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे चौथा सबसे कॉमन का दर्जा दिया है. वैसे तो प्रोस्टेट कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा 60 की उम्र में पहुंच चुके पुरुषों में ज्यादा होता है. लेकिन अब कम उम्र के पुरुष भी प्रोस्टेट कैंसर के चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में कैंसर के लक्षण और इसके कारण को समझ लेना आपके लिए बहुत जरूरी है.
 
कम उम्र में प्रोस्टेट कैंसर होने का कारणकम उम्र में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर बहुत तेजी से बॉडी में फैलता है. इसका होने के अहम कारणों में अनहेल्दी लाइफस्टाइल, स्मोकिंग, ड्रिंकिंग और जेनेटिक प्रॉब्लम शामिल है. इसे देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट 40 की उम्र के बाद साल में एक बार पुरुषों को  PSA टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं.
प्रोस्टेट कैंसर के इन लक्षणों पर रखें पैनी नजर
पीठ, हाथ-पैर में दर्द रहना
यदि आपकी पीठ या हड्डी में बराबर दर्द रहता है, तो यह प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकता है। यदि आप 40 की उम्र में पहुंच चुके हैं, तो इस लक्षण के तर्ज पर प्रोस्टेट कैंसर का टेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
अचानक वजन घटना
अचानक से बिना किसी मेहनत बॉडी वेट कम होना शरीर में पल रही बीमारी का एक अहम संकेत हो सकता है, इसमें प्रोस्टेट कैंसर भी शामिल है. बता दें इस कैंसर से ग्रसित व्यक्ति आमतौर पर कमजोरी घबराहट जैसी समस्याओं का सामना करते हैं.
इरेक्टाइल डिसफंक्शन
इरेक्टाइल डिसफंक्शन प्रोस्टेट कैंसर की एक चेतावनी की तरह होता है. क्योंकि यह कैंसर उस ग्लैंड में होता है जहां सीमेन का प्रोडक्शन होता है. हालांकि अब तक, सीधे तौर पर प्रोस्टेट कैंसर के कारण होने वाले यौन रोग की कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है. हालांकि, यदि प्रोस्टेट कैंसर से बढ़ता ट्यूमर लॉअर यूरिनरी ट्रैक्ट को इफेक्ट करता है तो यह यौन क्रिया पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। 
पेशाब या सीमेन में ब्लड आना
पुरुषों में मूत्र या वीर्य में रक्त आना प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकता है। क्योंकि प्रोस्टेट कैंसर का ट्यूमर जब बड़ा होता है तो यह पुरुष प्रजनन प्रणाली, उसके आसपास यूरिनरी ट्रैक्ट और अन्य आसपास की ग्रंथियों पर दबाव डालना शुरू कर देता है। 



Source link

You Missed

Jharkhand government orders statewide safety audit after Goa nightclub tragedy
Top StoriesDec 8, 2025

झारखंड सरकार ने गोवा क्लब में हुई दुर्घटना के बाद राज्यभर में सुरक्षा ऑडिट के आदेश दिए हैं।

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य भर में सभी बार, रेस्तरां, होटल और अस्पतालों के लिए तुरंत सुरक्षा ऑडिट…

Rape accused attempts escape during investigation, shot at by Gujarat Police
Top StoriesDec 8, 2025

रेप के आरोपी जांच के दौरान भागने की कोशिश करते हैं, गुजरात पुलिस ने गोली मार दी

अहमदाबाद: गुजरात में एक विकलांग लड़की के बलात्कार के आरोपी ने अपराध स्थल की पुनर्निर्माण के दौरान पुलिस…

Trump 'disappointed' Zelenskyy hasn't read Ukraine peace plan yet amid talks
WorldnewsDec 8, 2025

ट्रंप ने कहा कि ज़ेलेंस्की ने अभी तक यूक्रेन शांति योजना पढ़ी नहीं, बातचीत के दौरान

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अभी तक…

Scroll to Top