Uttar Pradesh

खराब दीवारों से हैं परेशान? मात्र 500 रुपए में दें शाही लुक, यहां जानें कैसे?



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः अक्सर बारिश में या किसी और वजह से घर की दीवारों पर सीलन लग जाती है. जिस वजह से दीवारें खराब होने लग जाती हैं या फिर एक ही तरह का पेंट देख-देख कर हम ऊब जाते हैं और दीवार को नया रंग रूप देने में लाख रुपए से ज्यादा खर्च करते हैं. ऐसे में अगर आप इन सभी झंझटों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि मार्केट में आ गया है स्टोन वॉल डिजाइन वो भी बेहद कम दामों पर, इस वॉल डिजाइन की खासियत यह है कि इन्हें आप अपनी पुरानी खराब दीवार के ऊपर से इसे लगवा सकते हैं.

यह वॉल डिजाइन से बेहद सस्ता है, सिर्फ 300 से लेकर 7000 रुपए में आपकी पूरी एक दीवार सज भी जाएगी और अलग से आपको कोई लेबर का खर्चा भी नहीं देना होगा. इसे मार्केट में उतारा है गाजिया के बीएनके ब्रांड ने जो कि इकाना स्पोर्ट्स सिटी में चल रहे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्ट का नेटकॉन 2024 में, यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. हर कोई इसकी जानकारी लेने के लिए उत्सुक दिख रहा है.

वाटरप्रूफ हैं सभी स्टोनप्रभारी अनुजा गुप्ता ने बताया कि इसमें विभिन्न प्रकार के स्टोन का इस्तेमाल किया गया है. स्टोन से ही मोर के साथ ही ईंट और लकड़ियों की डिजाइन तैयार की गई है, जो देखने में एकदम ओरिजिनल लगती है. यह स्टोन वाटरप्रूफ है कभी खराब नहीं होगा. इसे घर के अंदर और बाहर दोनों तरफ लगाया जा सकता है. अमूमन यह स्टोन बहुत महंगे होते हैं लेकिन इन्होंने सस्ती कीमतों पर लोगों को एक शाही घर बनाने के लिए इसकी पहल की है. इसकी कीमत सिर्फ 300 रुपए से शुरू करते हुए 7000 रुपए तक रखी गई है.

ऐसे करें संपर्कलखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर इसका नया शोरूम खुलने जा रहा है. फिलहाल अगर आप ज्यादा जानकारी इसकी चाहते हैं तो इकाना स्पोर्ट्स सिटी में चल रहे इस इवेंट में जाकर इनके स्टोर पर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं अभी फिलहाल 11 फरवरी तक यह है इवेंट चलेगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 14:09 IST



Source link

You Missed

Ponguleti Dares KTR to Prove BRS Strength in JH Bypoll
Top StoriesSep 18, 2025

पोंगुलेटी ने केआरटी को झारसिंगमपुर उपचुनाव में बीआरएस की ताकत साबित करने की चुनौती दी

नलगोंडा: राजस्व मंत्री पोंगलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने गुरुवार को बीआरएस के कार्यस्थल के अध्यक्ष के टी आरामा राव…

Scroll to Top