India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने शनिवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल (X) पर इस बात की जानकारी दी है. सेलेक्टर्स ने अचानक एक युवा अनकैप्ड तेज गेंदबाज की किस्मत खोल दी है. सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप को चुना है.
पहली बार इस युवा तेज गेंदबाज को मिला मौकाआकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के लिए खेलते हैं. आकाश दीप ने हाल ही में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अन-ऑफिशियल टेस्ट मैचों में 11 विकेट झटके थे. आकाश दीप ने इसके अलावा एक प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 2 विकेट निकाले थे. आकाश दीप ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे सेलेक्शन कमिटी और भारतीय कप्तान रोहित प्रभावित हुए थे. आकाश दीप ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.18 की गेंदबाजी औसत से 103 विकेट चटकाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आकाश दीप ने चार बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं. आकाश दीप इसके अलावा एक बार मैच में 10 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं.
सेलेक्टर्स ने अचानक खोल दी आकाश दीप की किस्मत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे, चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप को आवेश खान की जगह मौका दिया गया है. सेलेक्शन कमिटी ने महसूस किया कि टेस्ट टीम के साथ बेंच को गर्म करने के बजाय आवेश खान के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना बेहतर होगा. आकाश दीप का जन्म बिहार के रोहतास जिले में स्थित डेहरी कसबे में हुआ था. 27 साल के आकाश दीप अपनी घातक इनस्विंग गेंदबाजी की वजह से सेलेक्टर्स और भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजरों में आ गए. आकाश दीप ने आईपीएल में 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
Israeli Foreign Minister blasts PA Pay-for-Slay after terror attack kills 2
NEWYou can now listen to Fox News articles! Israel’s Foreign Minister Gideon Sa’ar blasted the Palestinian Authority (PA)…

