लंदन: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसबंर से एशेज सीरीज शुरु हो रही है. जो रूट (Joe Root) की अगुवाई वाली इंग्लैंड (England) की टीम शुरुआती टेस्ट में ब्रिस्बेन (Brisbane) में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भिड़ेगी और जबकि मेजबान टीम सीरीज जीतने के लिए ताबड़तोड़ मेहनत कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की एशेज सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहते हैं.
शानदार फॉर्म में है ये बल्लेबाज
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन शानदार बल्लेबाजी करके अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें 2019 में टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला और तब से उनका लक्ष्य सिर्फ टीम में अपनी जगह पक्की करना और टीम का अभिन्न अंग बनना है. 27 वर्षीय लाबुस्चगने 2019 में लॉर्डस में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के सिर पर चोट लगने के बाद एक विकल्प के रूप में टीम में आए थे. वह तब से टीम के एक प्रमुख सदस्य बन गए हैं और अब टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 60 से अधिक है, जिससे वह इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने.
टीम में जगह पक्की करने की इच्छा
एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में मार्नस लाबुशेन को जगह पक्की करने की इच्छा है. पिछले सीजन में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार 53 की औसत के बावजूद, लाबुशेन को मैच खेलने में थोड़ी समस्या हो रही थी. लेकिन तीसरे नंबर के बल्लेबाज को इस बात की ज्यादा परवाह नहीं है कि इंग्लैंड के गेंदबाज इस कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच को लेकर मार्कस लाबुशेन ने प्रैक्टिक्स करनी शुरू कर दी है.
ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड एशेज टेस्ट का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 8 से 12 दिसंबर 2021 (ब्रिसबेन)दूसरा टेस्ट- 16 से 20 दिसंबर 2021 (एडिलेड)तीसरा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर 2021 (मेलबर्न)चौथा टेस्ट- 5 से 9 जनवरी 2022 (सिडनी)5वां टेस्ट- 14 से 18 जनवरी 2022 (पर्थ)
Who Is Daniel Diemer? About the ‘Percy Jackson’ Star Who Plays Tyson – Hollywood Life
Image Credit: Disney Daniel Diemer has been on the rise in film and TV for years, but Percy…

