Uttar Pradesh

दिल्‍ली पुलिस का चल रहा था सीक्रेट ऑपरेशन, तभी हेडकॉन्‍स्‍टेबल ने किया कुछ ऐसा, आरोपी को भी नहीं पता चली अपनी गिरफ्तारी



Sarai Rohilla Railway Police: राजधानी के सराय रोहिल्ला इलाके में दिल्ली पुलिस की टीम अपने एक सीक्रेट ऑपरेशन पर थी. लंबे समय से पुलिस टीम और अपराधी के बीच मैं डाल-डाल और तू पात-पात का खेल चल रहा था. तमाम कोशिशों के बावजूद यह अपराधी बार-बार पुलिस की गिरफ्त से फिसल रहा था. तभी इस ऑपरेशन टीम में शामिल एक हेड कॉन्‍स्‍टेबल के दिमाग में एक आइडिया आया. हेड कॉन्‍स्‍टेबल में अपना यह आइडिया साथी कॉन्‍स्‍टेबल के साथ साझा किया. इसके बाद, दोनों पुलिसकर्मियों ने मिलकर ऐसा खेल खेला कि यह अपराधी को भी यह पता नहीं चला कि वह कब गिरफ्तार हो गया.

रेलवे पुलिस उपायुक्‍त केपीएस मल्‍होत्रा ने बताया कि यह पूरा मामला आईटीबीपी के एक जवान की शिकायत से जुड़ा हुआ है. आईटीबीपी के हवलदार टी-सैमुअल ने सराय रोहिल्‍ला पुलिस स्‍टेशन को शिकायत देकर बताया था कि जब वह हिसार एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन में बोर्ड हो रहे थे, तभी किसी ने उन्‍हें पीछे से धक्‍का दिया और उनका मोबाइल छीन का भाग गया. झपटमार की धरपकड़ के लिए सराय रोहिल्‍ला रेलवे स्‍टेशन के एसएचओ बालाशंकरन उपाध्‍याय के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन कर जांच शुरू की गई. इलेक्‍ट्राॅनिक सर्विलांस के जरिए पता चला कि हवलदार का मोबाइल सराय रोहिल्‍ला रेलवे स्‍टेशन पर ही सक्रिय है.

यह भी पढ़ें: आज भी यहां लगता है ‘औरतों का बाजार’, विदेशों से लाई जाती हैं लड़कियां, जबरन शादी के लिए लगती है दुल्हन की बोली

आरोपी को पकड़ने के लिए हेड कॉन्‍स्‍टेबल ने लिया यह फैसलाडीसीपी केपीएस मल्‍होत्रा के अनुसार, फोन की तलाश में रेलवे स्‍टेशन पर सादे कपड़ों पर पुलिस कर्मियों को फैला दिया गया और मोबाइल फोन झपटमार की तलाश शुरू की गई. तमाम कोशिशों के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा. इसी बीच, पता चला कि यह मोबाइल रेलवे स्‍टेशन के टिकट विंडो के आसपास कही मौजूद है. इस सूचना के बाद हेडकॉन्‍स्‍टेबल सुरजीत को पूरा भरोसा हो गया कि आरोपी अपने दूसरे शिकार की तलाश में टिकट विंडो के आसपास घूम रहा है. जिसके बाद, हेडकॉन्‍स्‍टेबल सुरजीत ने फैसला किया कि आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए वह अपनी खुद की जेब कटवाएंगे. 

यह भी पढ़ें: सालों पहले हुए गुनाह से दुबई में हुआ सामना, हकीकत जान UAE से किए गए दफा, दिल्‍ली में पहले हुई गिरफ्तारी और अब..

पता ही नहीं चला कब पुलिस के जाल में फंस गया आरोपीहेडकॉन्‍स्‍टेबल सुरजीत ने अपने साथी कॉन्‍स्‍टेबल प्रीतम को कुछ समझाकर वहां से चले गए. वे लापरवाही से अपना मोबाइल फोन हाथ में घुमाते हुए टिकट विंडो पर लगी लाइन के पास पहुंचे और अपने मोबाइल को पीछे की पॉकेट पर रखकर लाइन पर लग गए. हेडकॉन्‍स्‍टेबल सुरजीत का आइडिया काम कर गया और जैसे ही आरोपी ने उनकी जेब से फोन निकालना चाहा, पीछे से कॉन्‍स्‍टेबल प्रीतम ने उसे धर दबोचा. इस तरह, आरोपी का पता ही नहीं चला कि कब वह पुलिस के जाल में फंस कर गिरफ्तार हो गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान बिजनौर मूल के शादाब के रूप में हुई है. उनके कब्‍जे से आईटीबीपी के जवान का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया. 

यह भी पढ़ें: सपने के नाम पर हड़पे ₹20 लाख, एक से दूसरे मुल्क भटकते रहा शख्‍स, वतन वापसी पर मिली जेल, अब सबको…

सलाह – ट्रेन में सफर के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्‍यानडीसीपी केपीएस मल्‍होत्रा के अनुसार, यह देखा गया है कि स्‍पेशन आने से पहले यात्री ट्रेन के गेट के पास आकर खड़़े हो जाते हैं. वहीं स्टेशन के नजदीक आते ही ट्रेन भी धीमी हो जाती है और ट्रेन के ट्रैक के पास घात लगाकर खड़े झपटमार चलती ट्रेन में चढ़ जाते है. मौका मिलते ही झपटमार दरवाजे के पास खड़े यात्री का कीमती सामान छीन कर भाग जाते है. इसके अलावा, खिड़की के पास बैठे यात्री भी इन झपटमारों के निशाने पर होते है. कई बार मुसाफिरों के हाथ से मोबाइल फ़ोन एवं कीमती आभूषण छीनने की वारदात भी होती है. लिहाजा सुझाव है कि यात्री को स्टेशन पर उतरने से पहले या ट्रेन में चढ़ने के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें.
.Tags: Delhi police, Indian Railway news, ITBPFIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 20:59 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Dutch national arrested from Gwalior Airport for possessing GPS device sans permission
Top StoriesNov 5, 2025

नीदरलैंड का नागरिक ग्वालियर हवाई अड्डे से गिरफ्तार, अनुमति के बिना जीपीएस डिवाइस के साथ पाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे से एक डच नागरिक को ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम (जीपीएस) डिवाइस के…

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route

Scroll to Top