Sports

Tom Moody said ipl and other t20 leagues will play important roles for players in t20 world cup selection | IPL तय करेगा T20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की किस्मत? T20 लीग इसलिए भी हैं जरूरी



Tom Moody Statement: T20 वर्ल्ड कप के लिए अब कुछ ही समय बचा है. टीम मैनेजमेंट से लेकर खिलाड़ियों तक इस टूर्नामेंट की तैयारियों में लगे हुए हैं. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में करीब 1 महीने तक यह टूर्नामेंट चलने वाला है. इसके शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. 1 जून से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को होगा. इस टूर्नामेंट से पहले अनुभवी कोच टॉम मूडी का मानना है कि खिलाड़ियों का आईपीएल और बाकी टी20 लीग में प्रदर्शन काफी मायने रखने वाला है.     
टॉम मूडी ने दिया बयान अनुभवी कोच टॉम मूडी ने कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल और ILT20 जैसी कॉम्पिटिटिव लीग में प्रदर्शन इस बार काफी मायने रखेगा, क्योंकि इसका T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम चयन पर असर पड़ेगा. ICC(इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) का इस चरण का T20 वर्ल्ड कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. 
IPL का होगा अहम रोल 
मूडी ने ‘आईएलटी20’ की डेजर्ट वाइपर्स टीम द्वारा करायी गयी वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, ‘मार्च और मई के बीच खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ अन्य टी20 लीग जैसे आईएलटी20 किसी भी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण है. कोई भी घरेलू टीम इन टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखेगी, क्योंकि इन लीग में काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला जाता है.’
प्रदर्शन आपको करता है मजबूत 
मूडी ने कहा, ‘अगर आप रन जुटा रहे हैं, विकेट झटक रहे हैं और निरंतरता दिखा रहे हैं तो इससे आप अच्छी स्थिति में पहुंच जाते हैं, क्योंकि इससे चयन के लिए कठिन फैसले लेने में मदद मिलती है. आपको इस तरह का आत्मविश्वास मिलता है जो T20 वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अहम है.’ बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी हाल में इसी तरह के विचार व्यक्त किए थे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)  



Source link

You Missed

Mission Shakti-5.0 launched as CM Yogi says women’s dignity priority for UP government
Top StoriesSep 21, 2025

मिशन शक्ति-५.० का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए महिलाओं की गरिमा प्राथमिकता है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की भर्ती शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी…

15 साल का दरिंदा: मां से रंजिश में 4 साल के मासूम को खाई में धकेला, पत्थर से..
Uttar PradeshSep 21, 2025

टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक संगठनों का प्रदर्शन तेज हो रहा है।

अमेठी में सरकारी शिक्षक टीईटी अनिवार्यता के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं अमेठी में सरकारी शिक्षकों ने…

Scroll to Top