Sports

Tom Moody said ipl and other t20 leagues will play important roles for players in t20 world cup selection | IPL तय करेगा T20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की किस्मत? T20 लीग इसलिए भी हैं जरूरी



Tom Moody Statement: T20 वर्ल्ड कप के लिए अब कुछ ही समय बचा है. टीम मैनेजमेंट से लेकर खिलाड़ियों तक इस टूर्नामेंट की तैयारियों में लगे हुए हैं. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में करीब 1 महीने तक यह टूर्नामेंट चलने वाला है. इसके शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. 1 जून से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को होगा. इस टूर्नामेंट से पहले अनुभवी कोच टॉम मूडी का मानना है कि खिलाड़ियों का आईपीएल और बाकी टी20 लीग में प्रदर्शन काफी मायने रखने वाला है.     
टॉम मूडी ने दिया बयान अनुभवी कोच टॉम मूडी ने कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल और ILT20 जैसी कॉम्पिटिटिव लीग में प्रदर्शन इस बार काफी मायने रखेगा, क्योंकि इसका T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम चयन पर असर पड़ेगा. ICC(इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) का इस चरण का T20 वर्ल्ड कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. 
IPL का होगा अहम रोल 
मूडी ने ‘आईएलटी20’ की डेजर्ट वाइपर्स टीम द्वारा करायी गयी वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, ‘मार्च और मई के बीच खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ अन्य टी20 लीग जैसे आईएलटी20 किसी भी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण है. कोई भी घरेलू टीम इन टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखेगी, क्योंकि इन लीग में काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला जाता है.’
प्रदर्शन आपको करता है मजबूत 
मूडी ने कहा, ‘अगर आप रन जुटा रहे हैं, विकेट झटक रहे हैं और निरंतरता दिखा रहे हैं तो इससे आप अच्छी स्थिति में पहुंच जाते हैं, क्योंकि इससे चयन के लिए कठिन फैसले लेने में मदद मिलती है. आपको इस तरह का आत्मविश्वास मिलता है जो T20 वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अहम है.’ बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी हाल में इसी तरह के विचार व्यक्त किए थे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)  



Source link

You Missed

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained
Tattoos and skin care routine come up in WC-winning women's team's fun interaction with PM
Top StoriesNov 6, 2025

टैटू और त्वचा देखभाल के दिनचर्या का जिक्र WC जीतने वाली महिला टीम के प्रधानमंत्री के साथ मजाकिया बातचीत में आया

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के अद्भुत अभियान के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Scroll to Top