Uttar Pradesh

ajab gajab : langur cutouts placed at meerut to deal with monkeys



मेरठ. मेरठ के कई इलाके बंदरों के आतंक से त्रस्त हैं. लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. ये बंदर कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाते हैं. नगर निगम और वन विभाग इन बंदरों को पकड़ने के लिए कई उपाय करता रहा, पर वे बहुत कारगर नहीं हुईं. अब इस बार वन विभाग ने बंदरों के आतंक से लोगों को बचाने के लिए शहर के अलग-अलग जगहों पर लंगूर के कटआउट्स लगवाने का प्लान बनाया है. इससे पहले लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर यह प्रयोग किया जा चुका है.
अब तक तय प्लान के मुताबिक, वन विभाग की टीम उन जगहों पर बंदरों के कटआउट्स लगवाएगी, जहां-जहां बंदरों ने ज्यादा आतंक मचाए हुए हैं. वन विभाग को उम्मीद है कि बंदरों को भगाने में यह प्रयोग कारगर साबित हो सकता है. जिला वन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बंदरों से निजात पाने के लिए वन विभाग ये अनोखा प्रयोग कर रहा है. इस प्रयोग के तहत शहर के सेलेक्टेड प्वाइंट्स पर लंगूर के कटआउट्स लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नगर निगम के साथ मिलकर इस कवायद को अंजाम दिया जाएगा.
जिला वन अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि ऑपरेशन लंगूर के तहत अगर बंदरों को भगाने में कामयाबी मिलती है तो इस कार्ययोजना को और विस्तार दिया जाएगा. फिलहाल प्रयोग के तौर पर लंगूर के कटआउट्स लगाए जा रहे हैं. वन विभाग का बंदरों के साथ-साथ ऑपरेशन तेंदुआ भी जारी है. जिला वन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गांव में तेंदुए को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. देखने वाली बात होगी कि वन विभाग का ऑपरेशन लंगूर और ऑपरेशन तेंदुआ कितना कामयाब होता है. क्योंकि यहां के लोग बंदरों के आतंक से त्रस्त हैं साथ ही आए दिन तेंदुए का खौफ भी मेरठ के कई गांवों में बना ही रहता है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Meerut news, Monkeys problem, Photo of monkeys at metro station



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

आज का वृषभ राशिफल : दुश्मनों से सावधान! वृषभ राशि आज न करें ये गलती, लव लाइफ की अनबन पर लगेगी ब्रेक – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि 8 नवंबर 2025: दुश्मनों से सावधान रहें और वाहन चलाने में सावधानी बरतें आज…

ABV Hosts Annamacharya Music Final Dec 20 Hitec City
Top StoriesNov 8, 2025

एबीवी द्वारा आयोजित अन्नमचार्य संगीत अंतिम दिसंबर 20 हाइटेक सिटी

हैदराबाद: डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित प्रसिद्ध गायक डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित अन्नमचार्य भवन वाहिनी (एबीवी) द्वारा…

Scroll to Top