Sports

T20 World Cup 2024 Vernon Philander Statement on Jasprit Bumrah most complete bowler with lethal yorkers|टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन सा गेंदबाज होगा सबसे ज्यादा घातक? पहले ही हो गई बड़ी भविष्यवाणी



T20 World Cup: क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में जसप्रीत बुमराह के हालिया प्रदर्शन से प्रभावित दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर ने कहा है कि जस्सी इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सफलता की कुंजी रहने के साथ सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज भी साबित होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लेकर भारत को 91 रनों से जीत दिलाकर सीरीज में 1-1 से वापसी कराने वाले जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले कपिल देव दिसंबर 1979 से फरवरी 1980 के बीच दूसरे नंबर पर पहुंचे थे.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी भविष्यवाणी वेर्नोन फिलैंडर ने कहा,‘बुमराह इस समय मुकम्मिल गेंदबाज हैं. उनके पास जबर्दस्त टैलेंट है और उन्होंने सटीक गेंदबाजी का हुनर सीख लिया है, जिससे टेस्ट क्रिकेट में इतनी सफलता मिल रही है. पहले वह हर समय विकेट लेने वाली गेंद फेंकना चाहते थे जिससे महंगे साबित होते थे लेकिन अब उनके प्रदर्शन में निरंतरता है.’
टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह साबित होंगे गेम चेंजर 
वेर्नोन फिलैंडर ने कहा,‘वह ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें टी20 क्रिकेट में भी कभी कमतर नहीं आंका जा सकता. वह नई गेंद से स्विंग कराते हैं और बल्लेबाज को आगे बढ़कर खेलने के लिए मजबूर करते हैं. बुमराह के यॉर्कर काफी धारदार होते हैं और टी20 क्रिकेट में यही तो चाहिए. मुझे लगता है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कामयाब तेज गेंदबाज होंगे.’
मोहम्मद शमी भी सीम का बखूबी इस्तेमाल करते हैं
टी20 वर्ल्ड कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. बुमराह ने मोहम्मद शमी की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह गेंद को बखूबी स्विंग कराते हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए 64 टेस्ट में 224 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा ,‘भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों से मैं काफी प्रभावित हूं. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी भी हैं जो सीम का बखूबी इस्तेमाल करते हैं. दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजी करना आसान नहीं होता लेकिन भारत की सपाट पिचों पर गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने जिस तरह यहां गेंदबाजी की, वह काबिले तारीफ है.’
भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत
फिलैंडर ने कहा कि विदेशी सरजमीं पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाजों का टीम में होना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है. फिलैंडर ने कहा,‘जब भी भारतीय टीम यहां आती है तो पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करती है. उपमहाद्वीप में स्पिनरों ने भारत को मैच जिताए हैं लेकिन अब उसके पास मैच जिताने वाले तेज गेंदबाज भी हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीतते देखकर अच्छा लगा जिसका श्रेय विराट कोहली को भी जाता है जब उनकी कप्तानी में गेंदबाजों के प्रदर्शन में निखार देखने को मिला था.’



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Uttarakhand marks silver jubilee with special assembly session to debate progress, plan the next 25 years

Scroll to Top