Uttar Pradesh

भाई की शादी के लिए अपने घर में ही रची लूट की साजिश , पति को फोन कर बोली- घर से 4 लाख लूट ले गए बदमाश



हाइलाइट्स4 तारीख को नगर निगम के सुपरवाइजर के यहां हुई लूट का खुलासापुलिस ने मामले में सुपरवाइजर की पत्नी से ही गहने और कैश बरामद किया हैगाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीती 4 तारीख को नगर निगम के सुपरवाइजर के यहां हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले में सुपरवाइजर की पत्नी से ही गहने और कैश बरामद किया है. पूरा घटनाक्रम कोतवाली घंटाघर क्षेत्र का है.

दरअसल, गाजियाबाद की कोतवली घंटाघर में शाहरुख अपने परिवार के साथ रहता है, शाहरुख़ नगर निगम में सुपरवाइजर के पद पर तैनात है. शाहरुख की बीवी ने 4 फरवरी को उसको कॉल किया और बताया कि घर मे तीन बदमाश घुसे और डेढ़ लाख रुपये और ढाई लाख रुपये की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद शाहरुख ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. लेकिन पुलिस की तफ्तीश में जो खुलासा हुआ उसे जानकर सभी हैरान रह गए.

जब पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू की और आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो शाहरुख के घर मे किसी के आने जाने के कोई सबूत नहीं मिले. जिसके बाद पुलिस का शक शाहरुख की पत्नी पर गया. इस दौरान पुलिस की लगातार जांच पड़ताल से शाहरुख़ की पत्नी ने खुद ब खुद राज उगल दिया. उसने बताया कि उसने ही घर मे रखे पैसे और जेवरात छिपा दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने शाहरुख के घर से बेड के भीतर से कैश और जेवरात बरामद किए. हालांकि शाहरुख की पत्नी ने ऐसा क्यों किया इसका कोई माकूल जवाब वह नहीं दे पाई.

हालांकि पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि शाहरुख की पत्नी के भाई की कुछ महीने बाद शादी थी. पुलिस अब इस एंगल पर भी जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि पत्नी ने अपने भाई की शादी के लिए इस घटना को अंजाम दिया हो. हालांकि अभी शाहरुख़ की तरफ से पत्नी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है.

.Tags: Ghaziabad News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 06:53 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

Public Opinion: रोजगार, उद्योगों को बढ़ावा और गोल्ड-सिल्वर रेट हो सस्ते.. चंदौली में हर वर्ग के लोगों को है बजट से उम्मीदें

चदौली: आम बजट 2026 के पेश होने से पहले देशभर की तरह चंदौली जिले में भी लोगों की…

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

यूजीसी गाइडलाइन पर रोक से युवा बोले– अब सभी वर्गों को मिलेगा न्याय, शिक्षण संस्थानों में नहीं चाहिए बंटवारा

Last Updated:January 31, 2026, 14:47 ISTMeerut News: यूजीसी की नई गाइडलाइन के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करते…

Scroll to Top