Sports

अब इस डेट से शुरू होगा साउथ अफ्रीका दौरा, जानिए कब आएगा पूरा शेड्यूल| Hindi News



नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के खतरे के बीच भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे (India tour of South Africa) को लेकर बीसीसीआई ने दौरे में बड़ा बदलाव कर दिया है. बीसीसीआई की आज हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. 
हुआ ये फैसला 
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India)  को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए रवाना होना है. पुराने शेड्यूल के मुताबिक इस टूर के दौरान तकरीबन 7 हफ्ते  में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने थे, लेकिन प्रोग्राम में अब कटौती की गई है. अब भारतीय टीम को 3 टेस्ट और 3 वनडे खेले जाने है. टी20 मैच बाद में खेले जाएंगे. 
T20I सीरीज बाद में खेली जाएगी
बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने न्यूजी एजेंसी एएनआई को बताया, ‘भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे (South Africa Tour) पर जाएगी जहां वो 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, वहीं टी-20 इंटरनेशनल सीरीज बाद में खेली जाएगी.’
एक हफ्ते टला टूर 
भारतीय टीम को पहले नौ दिसंबर को रवाना होना था लेकिन अब यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है जिसके मायने हैं कि पहलाा टेस्ट मूल कार्यक्रम के अनुसार 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में नहीं हो सकेगा. दक्षिण अफ्रीका नये कार्यक्रम के अनुसार स्थलों की घोषणा अगले 48 घंटे में करेगा. टीम को चार टी20 मैच भी खेलने थे जो अब बाद में खेले जायेंगे. 
जय शाह ने दिया बयान 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की सालाना आम सभा की बैठक के लिये हुई मुलाकात के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह और सीएसए ने यह बयान दिया. शाह ने बयान में कहा,‘बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को इसकी पुष्टि कर दी है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिये जायेगी. चार टी20 मैच बाद में खेले जायेंगे.’ सीएसए ने कहा,‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका इसकी पुष्टि करता है कि भारतीय टीम का दौरा मूल कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. थोड़े बहुत बदलाव किये गए है मसलन भारतीय टीम के आने का समयअब भारतीय टीम एक सप्ताह विलंब से आयेगी.’कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका से ही निकला है और देश में इसके मामले बढते जा रहे हैं. 
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top