IPL 2024, Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में खेलने को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन फिल्हाल विकेटकीपिंग से दूर रह सकते हैं. बता दें कि पंत दिसंबर 2022 में भीषण कार हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. इसके कारण उन्हें लिगामेंट की सर्जरी करानी पड़ी. पिछले कुछ समय में पंत को कड़ी ट्रेनिंग करते हुए भी देखा गया है. वह सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं.
IPL के लिए फिट होंगे पंत रिकी पोंटिंग ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बात करते हुए कहा, ‘ऋषभ को पूरा भरोसा है कि वह मैच खेलने के लिए फिट होंगे. वह टीम में किस क्षमता में रहेंगे इसे लेकर हम अभी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है.’ पोंटिंग ने आगे कहा, ‘आपने सोशल-मीडिया पर उनसे जुड़ी चीजें देखी होगी, वह एक्टिव हैं और अच्छी तरह से चल-दौड़ रहा है. आईपीएल शुरू होने में सिर्फ छह सप्ताह बचे हैं. ऐसे में इस साल हमें उनसे विकेटकीपिंग करवाना मुश्किल होगा.’
‘हो सकता है कुछ ही मैच खेल पाएं’
हेड कोच ने कहा, ‘हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि वह खेलने के लिए उपलब्ध रहे. हो सकता है कि वह सभी मैच ना खेले, लेकिन अगर वह 14 लीग मैचों में से 10 मैच भी खेलता है तो यह टीम के लिए बोनस की तरह होगा.’ पंत अगर विकेट के पीछे अपनी की भूमिका निभाने में सक्षम नहीं हुए तो वह बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं या आगामी आईपीएल में उनका इस्तेमाल ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल का आगामी सीजन मार्च के आखिर में शुरू हो सकता है.
पूरी तरह हैं तैयार
पोंटिंग ने कहा, ‘मैं गारंटी देता हूं कि अगर मैंने अभी उससे खेलने के बारे में पूछा तो वह कहेगा, मैं हर मैच खेलने के लिए तैयार हू. मैं हर मैच में कीपिंग और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं. हालांकि, हम अभी इस मामले में और इंतजार करना चाहेंगे. वह कमाल का खिलाड़ी है. वह हमारा कप्तान है. हमें पिछले साल उसकी कमी बहुत अधिक खली थी. आप अगर उसके पिछले 12-13 महीने की यात्रा को देखेंगे तो उसने काफी मेहनत की है. क्रिकेट खेलना तो दूर वह खुद को भाग्यशाली समझता है कि वह जीवित बच गया.’
कप्तानी पर भी दिया बयान
पोंटिंग ने कहा कि अगर पंत कप्तानी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो उनकी गैरमौजूदगी में फिर से डेविड वार्नर इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले नीलामी में हैरी ब्रुक को टीम में शामिल किया है. पोंटिंग ने इस पर कहा, ‘ब्रुक के आने से हमारी बल्लेबाजी मजबूत होगी. वार्नर, मार्श और ब्रुक के रूप में हमारे पास शानदार बल्लेबाज हैं. हमारे पास स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का शानदार विकल्प है. तेज गेंदबाजी में अगर एनरिच नोर्किया और झाय रिचर्डसन फिट रहे तो हमारी टीम ज्यादा मजबूत होगी.’ दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2022 में पांचवें जबकि पिछले साल आखिरी पायदान पर थी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ISRO Lines Up 7 Launches, Including Uncrewed Gaganyaan Mission By March 2026
New Delhi : ISRO has lined up seven launch missions by March next year, including one to demonstrate…

