Sports

south africa vs new zealand 1st test match result highlights kane williamson rachin ravindra | विलियमसन-रवींद्र के बाद गेंदबाजों का सितम, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह धो डाला



New Zealand vs South Africa, 1st Test Match Higlights: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के चौथे दिन युवा खिलाड़ियों के पहुंची साउथ अफ्रीका को 281 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की. कप्तान टिम साउदी ने बीते दिन के स्कोर चार विकेट पर 179 रन पर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी घोषित कर दी, जिससे साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 529 रन का लक्ष्य मिला. काइल जैमीसन के चार और मिचेल सैंटनर  के तीन विकेट से न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को 247 रन पर समेट दी. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है.
रविंद्र-विलियमसन ने बल्ले से उगली आगन्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने इस मैच की पहली पारी में बल्ले से जमकर रन बनाए. उन्होंने टेस्ट करियर का पहला डबल हंड्रेड ठोकते हुए 240 रन की अद्भुत पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 26 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका साथ अनुभवी केन विलियमसन ने बखूबी दिया. विलियमसन ने भी पहली पारी में शतक जमाते हुए 16 चौकों की मदद से 118 रन बनाए. दूसरी पारी में हालांकि, रवींद्र 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन केन का बल्ला यहां भी नहीं थमा. उन्होंने एक और शतक जमा दिया. 12 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने 109 रन बनाए.
न्यूजीलैंड ने ली थी बड़ी बढ़त 
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 511 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को 162 रन पर आउट कर 349 रन की बढ़त हासिल की थी. कीवी कपटं साउदी ने तब फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया और पहली पारी में शतक जड़ने वाले अनुभवी केन विलियमसन ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया. टेस्ट में यह उनका 31वां शतक था. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने शुरुआती चार ओवर में सलामी बल्लेबाज नील ब्रांड (3) और एडवर्ड मोरे (0) के विकेट गंवा दिए. जुबैर हमजा (36) और रेनार्ड वान टोंडर (31) ने अच्छी बल्लेबाजी करके साउथ अफ्रीका को और किसी नुकसान के बिना लंच तक पहुंचाया. 
आखिरी सेशन में ऑलआउट हो गई टीम 
लंच के तुरंत बाद जमे हुए दोनों बल्लेबाज गैर लूज शॉट खेलकर काइल जैमीसन की गेंद पर आउट हो गए. डेविड बेडिंघम ने 96 गेंदों में करियर की सर्वश्रेष्ठ 87 रन की पारी खेलकर टीम के लिए जीत की उम्मीद कायम रखीं. उन्होंने कीगन पीटरसन (16) के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी. बेडिंघम ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की शॉट गेंदों का आक्रामकता से सामना करते हुए अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का जड़ा. क्रीज पर दोनों की मौजूदगी के समय लगा कि मैच पांचवें दिन खिंच जाएगा, लेकिन दिन के आखिरी सत्र में बेडिंघम जैमीसन का तीसरा शिकार बने. जैमीसन ने इसके बाद पीटरसन को भी पवेलियन की राह दिखाई. 
साउथ अफ्रीका ने 6 खिलाड़ियों का कराया डेब्यू
विकेटकीपर क्लाइड फोर्टुइन को किस्मत का साथ नहीं मिला. ग्लेन फिलिप्स की गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद शॉट लेग पर खड़े टॉम लैथम के घुटने से टकराकर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के दस्तानों में चली गयी. मिचेल सैंटनर ने पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता किया. साउथ अफ्रीका के नियमित टीम के ज्यादातर खिलाड़ी SA20 लीग में खेल रहे हैं, जिससे इस मैच में 6 खिलाड़ियों को देबे का मौका मिला. मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले रचिन रविंद्र मैन ऑफ द मैच रहे. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से खेला जाएगा.
WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1
साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है. न्यूजीलैंड के टॉप पर आने के साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हुआ है. भारतीय टीम एक पायदान के नुकसान के साथ ही अब दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है.
(एजेंसी इनपुट के साथ) 



Source link

You Missed

Global terror watchdog hails India’s asset recovery framework, names ED ‘model agency’
Top StoriesNov 5, 2025

वैश्विक आतंकवाद निगरानी एजेंसी ने भारत की संपत्ति पुनर्प्राप्ति ढांचे की प्रशंसा की, ईडी को ‘मॉडल एजेंसी’ नाम दिया

नई दिल्ली: आतंकवादी वित्तपोषण और धन शोधन पर दुनिया के निगरानी संगठन, वित्तीय कार्रवाई की टास्क फोर्स (एफएटीएफ)…

VIP inflow floods Patna airport in election season, private jets cost ₹6 lakh per flying hour
Top StoriesNov 5, 2025

चुनाव के मौसम में वीआईपी आवागमन से पटना हवाई अड्डा बाढ़ में डूब गया, निजी विमान प्रति उड़ान घंटे में ६ लाख रुपये का खर्च

पटना: चुनाव अभियान पूरी तरह से शुरू होने के साथ, पटना का जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा…

BJP calls Rahul Gandhi’s Haryana vote theft claim 'baseless narratives', says he’s 'provoking' Gen Z
Top StoriesNov 5, 2025

भाजपा ने राहुल गांधी के हरियाणा में चुनावी धोखाधड़ी का दावा ‘बेसलेस नैरेटिव्स’ बताया, कहा कि वह ‘जेन जेडी को उकसा रहे हैं’

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोट…

Scroll to Top