home / photo gallery / lifestyle / कमाल का है यह जूस, खास सब्जियों से होता है तैयार, स्वाद के साथ सेहत का भी खजानाबेहद खास तरीके से तैयार होने वाले इस जूस की खूब डिमांड है. कई कस्टमर इसे रोज पीते हैं, इस जूस में खास तरह की सब्जी और फलों का इस्तेमाल होता है. जिसमें गाजर, चुकंदर, आंवला, अदरक, लौकी, शामिल हैं. इस जूस को पीने के लिए लोगों की भीड़ लगती है. 10 रुपए गिलास से इसकी शुरुआत होती है. जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.01 गोरखपुर में इन दिनों एक ऐसा जूस मिल रहा है. जिसे पी कर लोग स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. बेहद खास तरीके से तैयार होने वाले इस जूस के दाम भी बहुत कम हैं. कुछ ऐसे कस्टमर हैं, जो इसे रोजाना पीते हैं.02 शहर में मिलने वाले इस जूस में, किसी तरह के खास फ्रूट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. बल्कि इसमें कई वेजेटेबल होते हैं. यह जूस हर किसी के सेहत को स्वस्थ करेगा. इस जूस में कुछ खास चीज पड़ी होती हैं. जिसे पीने के बाद लोग अच्छा महसूस करते हैं.03 शहर में मिलने वाले जूस में बेहद खास चीज का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें लौकी, अदरक, गाजर, चुकंदर यह सारी चीज मिक्स होती हैं. यह जूस 10 रुपए गिलास से शुरू होता है और 50 रुपए तक मिलता है. कुछ कस्टमर ऐसे हैं, जो इसे रोज पीते हैं .04 इस जूस को दो वैरायटी में तैयार किया जाता है. जिसमें दो अलग-अलग चीज पड़ती है. एक जूस जो सिर्फ आंवला और अदरक से बनाया जाता है. दूसरा लौकी समेत अन्य सब्जियों को मिलाकर तैयार किया जाता है.05 10 से शुरू होने वाले जूस की खूब डिमांड होती है. कस्टमर इसे अपने सामने तैयार करवाते हैं. हर दिन लगभग राहुल इस दुकान से 300 से 400 गिलास जूस बेच देते हैं. जिसमें सिर्फ आंवला, अदरक, लौकी, चुकंदर और गाजर मिक्स होता है.अगली गैलरीअगली गैलरी
Source link
Senior Gujarat officials under ED scanner as coordinated; searches target top district administration
According to sources, ED officials spent several hours inside the collector’s bungalow examining documents, official records and other…

