Uttar Pradesh

इस जिले के 15 लाख लोगों का सफर होगा आसान, 39 नए रूटों पर चलेंगी बसें



संजय यादव/बाराबंकी: बाराबंकी जिले के लोगों को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बड़ा तोहफा दिया है. जिले में दूरदराज के गांव भी अब बस सेवा के माध्यम से सीधे राजधानी लखनऊ से जुड़ पाएंगे. क्योंकि, जिले के तमाम बड़े कस्बे और गांव अभी तक संसाधन की कमी के चलते इस समस्या का सामना कर रहे हैं. इसी को देखते हुए परिवहन विभाग ने 39 नए रूटो पर बस सेवा संचालन शुरू करने जा रहा है. इससे करीब 800 गांवों की 15 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा.

बाराबंकी से जैदपुर व नई सड़क से भिटरिया जैसे मार्गों पर भी परिवहन निगम की बसें चलेगी. इसके अलावा महादेवा बीबीपुर के दुर्गाशक्ति पीठ व हैदरगढ़ इलाके के बाबा टीकाराम के स्थल तक भी बसो की सुविधा शुरू की जाएगी. इसके साथ ही लखनऊ से रामनगर के ददौरा गांव या फिर सतरिख से तीरगांव होते हुए लखनऊ जिले से अमेठी कस्बे तक बसें चलाने का रूट निर्धारित किया गया है.इन बसों के चलने से यात्रा करने वाले बाराबंकी के यात्रियों में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि इन बसों के चलने से इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

15 लाख की आबादी को मिलेगा फायदा

परिवहन निगम की एआरएम सुधा सिंह ने बताया कि जिले में अभी तक बहुत से ऐसे गांव थे, जहां पर बस सेवा का संचालन नहीं हो पा रहा था. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. इसी को देखते हुए प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू की अधिसूचना व आदेश के बाद जल्द ही इन सभी रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इस सुविधा से करीब 15 लाख आबादी को फायदा होगा.
.Tags: Barabanki News, Local18FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 21:07 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

भाग खड़े होंगे चूहे, जान दे देंगे लेकिन लौटेंगे नहीं, ये तरीका इतना डेंजर, घर महकेगा अलग – उत्तर प्रदेश समाचार

चूहों के आतंक से निजात पाना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं।…

Air India battles ageing fleet as seat troubles sky high
Top StoriesOct 25, 2025

एयर इंडिया उम्र बढ़ती विमान फ्लीट से जूझ रही है जैसे कि सीट संबंधी समस्याएं आसमान छू रही हैं

एयर इंडिया के सूत्रों ने माना कि ऐसे घटनाएं “अन्यायपूर्ण” नहीं हैं, और प्रभावित यात्रियों को दी गई…

Scroll to Top