Uttar Pradesh

Amazing medicine gives peace to body and mind, gives relief from all diseases in a moment – News18 हिंदी



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: एक औषधि का पौधा जिसकी खूबसूरती तन और मन को सुकून देती है. इस शानदार औषधीय पौधे फूल को देखकर ही शरीर को सुकून मिलता है. यह औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है. जिसका प्रयोग कई गंभीर बीमारियों में किया जाता है. यह किडनी की पत्थरी से लेकर पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए मशहूर और बेहद लाभकारी औषधि है. जी हां, हम बात कर रहे हैं डायन्थस चिनेंसिस औषधि की जो काफी महत्वपूर्ण और विख्यात है.

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने कहा कि यह एक खूबसूरत फूल से सुसज्जित औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है. जिसे लोग सजावट के रूप में भी प्रयोग करते हैं. यह तमाम गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने में कामयाब सिद्ध होता है.

ये है इस औषधि की खासियत

डॉ. प्रियंका सिंह ने आगे बताया कि डायन्थस चिनेंसिस एक बहुत उपयोगी पौधा है. इसके फूलों की सुंदरता को देख एक राहत भरी सुकून मिलती है. यह बहुत पहले से स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयोग होता आ रहा है. इसका प्रयोग खासतौर से पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा यह तंत्र, मूत्र पथ, आंत, किडनी में पत्थरी, आंख और पेशाब रोग इत्यादि में यह बेहद लाभकारी होता है. इसको  सजावट के रूप में काफी प्रयोग किया जाता है. इसके फूल बहुत सुंदर होते हैं. इसका प्रयोग त्वचा की जलन और सूजन में भी किया जाता है. इसकी कई प्रजातियां होती हैं. जिसमें  यह गुलाबी, सफेद और लाल भी होता है. यह अनेकों रोगों में बेहद लाभकारी सिद्ध होता है.

सावधानी है जरूरी

यह एक हर्बल औषधि है, इसलिए इसका अभी तक कोई साइड इफेक्ट रजिस्टर्ड नहीं है. लेकिन फिर भी औषधि है इसलिए बहुत ज्यादा प्रयोग करना हानिकारक भी हो सकता है. आयुर्वेदिक  चिकित्सक से परामर्श लेकर ही इसका उपयोग करें, तो ज्यादा लाभकारी होगा. क्योंकि उम्र और बीमारी के हिसाब से एक आयुर्वेद चिकित्सक ही प्रयोग करने का सही तरीका बता सकता है.

.Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 15:13 IST



Source link

You Missed

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Scroll to Top