नई दिल्ली: टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई में खेल रही है. पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने का फैसला किया. इस मैच में एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है. वह दिग्गज गेंदबाजी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया है, जो बहुत ही कम देखने को मिलता है.
झटके 10 विकेट
न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने मैच में सभी 10 विकेट चटकाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है. एजाज पटेल इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में 10 विकेट लिए थे. इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर ने सबसे पहले 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. जिम ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट लिए थे.
Jim LakerAnil KumbleAjaz Patel
Remember the names! #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/EdvFj8yST5 pic.twitter.com/xDVImIifM6
— ICC (@ICC) December 4, 2021
भारत ने बनाए 325 रन
भारतीय टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 150 रनों की पारी खेली. उसके अलावा अक्षर पटेन ने 52 रन बनाए, उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से अपनी पहली हॉफ सेंचुरी लगाई. भारत इससे बड़ा स्कोर बना सकता था, लेकिन एजाज पटेल के सामने भारतीय पारी धराशाही हो गई.
Source link
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

