Sports

‘Bazball Shoked’, सोशल मीडिया पर बेरहमी से ट्रोल हुई इंग्लैंड की टीम; टीम इंडिया मस्त| Hindi News



India vs England 2nd Test: रोहित शर्मा ‘Bazball’ की धज्जियां उड़ाने वाले एशिया के पहले कप्तान बन गए. विशाखापत्तनम में 4 दिन के अंदर ही इंग्लैंड को धूल चटाते हुए टीम इंडिया ने 106 रनों से जीत दर्ज कर ली है. इंग्लैंड की टीम जब से भारत दौरे पर आई है, उन्हें ‘Bazball’ (क्रिकेट खेलने का आक्रामक अंदाज) का बहुत घमंड है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत मिली तो इंग्लैंड की टीम सातवें आसमान पर पहुंच गई. इंग्लैंड की टीम ने ‘Bazball’ को क्रेडिट देते हुए भारतीय टीम के खिलाफ माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया. 
सोशल मीडिया पर Bazball बेरहमी से ट्रोलभारतीय टीम पर इंग्लैंड के माइंड गेम का कोई असर नहीं हुआ और उसने मेहमान टीम को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों से मात दे दी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड की टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. भारतीय टीम ने वाइजैग टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट दिया था. चौथी पारी में आज तक भारत में कभी इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं हुआ था. 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने इस मैच को चार दिन के अंदर ही जीत लिया. भारतीय टीम की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर तमाम फैंस एक्शन में आ गए. लोगों ने इंग्लैंड और Bazball को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 
(@KKRSince2011) February 5, 2024

 (@Jyran45) February 5, 2024

 (@45Fan_Prathmesh) February 5, 2024

(@Sport360) February 5, 2024

 (@ArbazAh87590755) February 5, 2024

 (@ImTanujSingh) February 5, 2024

 (@Vector_45R) February 5, 2024

 (@ImTanujSingh) February 5, 2024

क्या है Bazball?
टेस्ट क्रिकेट में टी20 के अंदाज में रन बनाने के तरीके को ‘बैजबॉल क्रिकेट’ (Bazball) कहा जाता है. ‘बैजबॉल क्रिकेट’ के मुताबिक एक बल्लेबाज विकेट गिरने के डर के बिना विस्फोटक अंदाज में रन कूटता है. एक तरह से ये क्रिकेट खेलने का आक्रामक तरीका है, जिसमें पूरी इंग्लिश टीम मिलकर विरोधी टीम पर दबाव डालने को कोशिश करती है. इंग्लैंड की टीम में ये बदलाव न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम के इंग्लिश टेस्ट टीम के कोच बनने के बाद आया है. साथ ही बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड की टीम कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के मार्गदर्शन में टेस्ट क्रिकेट में लगातार Bazball की वजह से चर्चा में रहती है. ब्रैंडन मैक्कुलम अपने समय में आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते थे. ब्रैंडन मैक्कुलम का निकनेम ‘बैज’ है. ‘बैज’ के साथ इंग्लैंड ने बॉल शब्द जोड़ते हुए बैजबॉल (Bazball) शब्द को इजाद किया.  ब्रैंडन मैक्कुलम के मुताबिक टेस्ट में आक्रामक खेल से किसी भी मैच को अपने पक्ष में किया जा सकता है.
भारत ने टेस्ट सीरीज में की 1-1 से बराबरी
भारत ने इंग्लैंड को वाइजैग टेस्ट में चार दिनों के अंदर ही पटखनी दे दी है. भारतीय टीम ने इस मैच को 106 रनों से जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने इस मैच को 106 रनों से जीत लिया. इससे पहले 143 रन की अहम बढ़त के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत की दूसरी पारी 255 रन पर खत्म हुई. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाते हुए 104 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की पहली पारी 55.5 ओवर में 253 रन सिमट गई थी. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की शानदार पारी खेली थी.



Source link

You Missed

DK Shivakumar asks BJP for evidence on fundraising allegations ahead of Bihar polls
Top StoriesOct 20, 2025

बिहार चुनाव से पहले फंडिंग मामले में बीजेपी से सबूत मांगते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी को सबूत दिखाए

कब्जे की राजनीति: बिहार चुनावों के लिए कर्नाटक सरकार एक ‘एटीएम’ बन गई है कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री…

Railways facilitates travel for over one crore passengers in special trains during October 1-19
Top StoriesOct 20, 2025

रेलवे ने अक्टूबर 1-19 के दौरान विशेष ट्रेनों में एक करोड़ से अधिक यात्रियों को यात्रा करने की सुविधा प्रदान की

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच 3,960 विशेष ट्रेनों के संचालन के…

Scroll to Top