Health

Fitness icon and famous cyclist Anil Kadsur dies of heart attack at the age of 45 | फिटनेस आइकन अनिल कदसूर की 45 की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, हर दिन चलाते थे 100 km साइकिल



फिटनेस आइकन और बेंगलुरु के प्रसिद्ध साइकिलिस्ट अनिल कदसूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 45 वर्षीय कदसूर ने लगातार 42 महीनों तक प्रतिदिन 100 किलोमीटर साइकिल चलाने का रिकॉर्ड हासिल किया था. उनकी इस उपलब्धि ने साइकिलिंग समुदाय को इतना प्रेरित किया कि कई साइकिलिस्ट उनसे मिलने के लिए खड़े रहते थे.
31 जनवरी को सोशल मीडिया पर अनिल कदसूर ने खुशी से बताया था कि उन्होंने 42 महीने लगातार 100 किलोमीटर प्रतिदिन साइकिल चलाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. उसी रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. दुर्भाग्य से, अगली सुबह उनका निधन हो गया.2.25 लाख किलोमीटर से ज्यादा चलाई साइकिलएक दशक से ज्यादा का साइकिलिंग अनुभव रखने वाले कदसूर ने 2.25 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय किया, जो किसी भी साइकिलिस्ट को अपनी सीमाएं लांघने के लिए प्रेरित करता है. उनसे हाथ मिलाना ही अपने आप में कई लोगों के लिए एनर्जी और पॉजिटिविटी लेने जैसा था.
नए साइकिलिस्टों का बढ़ाते थे हौसलाकदसूर बेंगलुरु के शुरुआती लाइफस्टाइल साइकिलिस्टों में से एक थे. उनकी खासियत उनका विनम्र स्वभाव था. वे नए साइकिलिस्टों का हौसला बढ़ाते थे और उन्हें सलाह देते थे. अपने सीधे संपर्क या एक्टिविटी ऐप के माध्यम से उन्होंने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया. उनके करीबी लोग उन्हें ‘एकलव्य’ का ‘द्रोणाचार्य’ कहते थे. कदसुर के पास छह फिक्सी साइकिलें थीं, जिन्हें वे बारी-बारी से चलाते थे. उन्होंने अपनी सवारी के जरिए फिक्सी (फिक्स्ड-गियर साइकिल) को घर-घर का नाम बना दिया.
रोज 100 km साइकिल चलाने का शौकउनकी खास पहचान 100 किलोमीटर रोजाना साइकिल चलाने का उनका शौक था. इसकी शुरुआत अगस्त 2022 में हुई थी, जब एक साइकिलिंग क्लब ने उस महीने में 10 लगातार दिनों में 100 किलोमीटर साइकिल चलाने की चुनौती दी थी. कई साइकिलिस्टों ने क्लब द्वारा दिए गए पदक को हासिल करने के लिए ऐसा किया, लेकिन कदसुर रुक नहीं पाए और रोजाना 100 किलोमीटर साइकिल चलाते रहे.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Former PM Indira Gandhi 'grossly' misused Article 356, says Rajasthan Governor
Top StoriesSep 16, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 356 के अनुच्छेद का ‘बहुत ही’ दुरुपयोग किया: राजस्थान के राज्यपाल

उत्तर प्रदेश से एक घटना का उल्लेख करते हुए, जिसमें मौलाना आजाद को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से हार…

Scroll to Top