Sports

india a won the series against england lions by 2 0 sai sudarshan shams mulani | India A vs England Lions: मुलानी-सुदर्शन ने इंग्लैंड लॉयंस का निकाला दम, इंडिया-ए का 2-0 से सीरीज पर कब्जा



India A vs England Lions 3rd Match: भारत ‘ए’ ने अपने स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन से तीसरे व अंतिम अनौपचारिक टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड लॉयंस पर 134 रन की शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड लॉयंस की टीम 403 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 268 रन पर सिमट गई, जिससे भारत ‘ए’ ने तीन मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. स्पिनर शम्स मुलानी के 5 विकेट और साई सुदर्शन के शानदार शतक की बदौलत इंडिया-ए मैच अपने नाम कर लिया. इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. 
गेंदबाजी में चमके मुलानी 
मुंबई के बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी (60 रन देकर पांच विकेट) और मध्य प्रदेश के ऑफ स्पिनर सारांश जैन (50 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर आठ विकेट चटकाए, जिससे सुबह दो विकेट पर 83 रन से खेल शुरू करने वाली इंग्लैंड की दूसरी पारी सिमट गई. इंग्लैंड लॉयंस के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस ने 41 रन से शुरूआत करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और वह अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन मुलानी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और उनकी 55 रन की पारी समाप्त हुई. इस समय इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 120 रन था. 
इंग्लैंड की जल्द सिमटी पारी
एलेक्स के आउट होने के बाद इंग्लिश टीम ने 20 रन के अंदर तीन और विकेट गंवा दिए, जिससे उसका स्कोर सात विकेट पर 140 रन हो गया. मुलानी ने इंग्लैंड लॉयंस के कप्तान जोश बोहानन (18) और डैन मूस्ले (05) का विकेट हासिल किया. इंग्लैंड लॉयंस की टीम चुनौती दिए बिना आउट होने वाली नहीं थी. विकेटकीपर बल्लेबाज ओली रॉबिन्सन (80 रन) और जेम्स कोल्स (31 रन)ने आठवें विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी निभाकर टीम को आसानी से 200 रन के पार कराया. मुलानी ने कोल्स को एलबीडब्ल्यू की अपील पर आउट कर इस पार्टनरशिप को खत्म किया. जैन ने फिर रॉबिन्सन को पवेलियन भेजा और इंग्लैंड लॉयंस की पारी खत्म होते ही मैच खत्म हो गया.
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

Jharkhand's Kurmi community warns to boycott Ghatshila by-polls if denied ST-status
Top StoriesOct 21, 2025

झारखंड की कुर्मी समुदाय ने एसटी स्टेटस देने से इनकार किये जाने पर घाटशिला उपचुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है

रांची: कुर्मी समुदाय ने केंद्र और राज्य सरकार से 15 दिनों के भीतर तीन मांगों पर विचार करने…

Uttarakhand CM Dhami's marathon meetings fuel cabinet reshuffle buzz
Top StoriesOct 21, 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी की लंबी बैठकें कैबिनेट रिफेरल की चर्चा को बढ़ावा दे रही हैं

उत्तराखंड की सरकार में बदलाव की संभावना बढ़ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ नेताओं के…

Scroll to Top