Uttar Pradesh

वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका को देना चाहते हैं फूल? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो…



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : साल का दूसरा महीना यानी फरवरी प्यार के लिए समर्पित महीना माना जाता है. क्योंकि इस महीने के दूसरे सप्ताह में यानि 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इसे लव वीक भी कहा जाता है. प्यार का इजहार करने वाले जोड़ों को वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में प्यार मोहब्बत करने वाले लोग अपने प्रेमी और प्रेमिका को कुछ उपहार भी देते हैं. हम इस रिपोर्ट में बताएंगे कि वास्तु के हिसाब से आप अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट दे सकते हैं जिससे प्यार के साथ-साथ जीवन में सुख समृद्धि की भी वृद्धि होगी.

अयोध्या की ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं नई चीजों की शुरुआत करने में वास्तु शास्त्र को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार कुछ चीजों को गिफ्ट के तौर पर अपने पार्टनर को दे सकते हैं. ऐसे गिफ्ट आपके रिश्ते में मधुरता लेकर आएंगे साथ ही जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है.हालांकि फूल देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कांटेदार पौधे या फूल उपहार के तौर पर देने से रिश्तों में तनाव की स्थिति पैदा होती है.

वास्तु के अनुसार अपने पार्टनर को दें उपहार⦁ वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप अपने प्रेमी और प्रेमिका को बांस का पौधा गिफ्ट स्वरूप देते हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है. बांस के पौधे को तरक्की और समृद्धि का सूचक भी माना गया है.⦁ वास्तु शास्त्र के मुताबिक वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर को लाफिंग बुद्ध की प्रतिमा गिफ्ट देते हैं तो इससे घर में शांति बनी रहती है और बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा को शांति का प्रतीक भी माना गया है.⦁ वैलेंटाइन डे पर आप अपनी प्रेमी और प्रेमिका को वास्तु शास्त्र के मुताबिक फूल भी गिफ्ट दे सकते हैं. जिसमें लाल और गुलाबी रंग का फूल हो, हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि फूल देते समय उसमें कांटे नहीं होनी चाहिए. अक्सर कांटों की वजह से रिश्तों में टकराव उत्पन्न होता है.
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 20:14 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top