Uttar Pradesh

दारोगा पर गोली चलाने वाला ढेर, मेरठ पुल‍िस ने एनकाउंटर में मार ग‍िराया, 11 दिनों में ल‍िया हिसाब



यूपी पुल‍िस ने एक और बदमाश का खेल खत्‍म कर दिया. दारोगा के सीने में गोली मारकर भागने वाले बदमाश को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. मारे गए बदमाश का नाम विनय वर्मा बताया जा रहा है. मुठभेड़ में एक सिपाही के घायल होने की भी खबर है. पुल‍िस बदमाश को पिस्‍टल की बरामदगी के ल‍िए कंकरखेड़ा के जंगेठी जंगल में पहुंची थी.

पुल‍िस के मुताबिक, 22 जनवरी की रात कंकरखेड़ा में कुछ बदमाशों ने एक कार लूट ली थी. तब पीछा कर रहे दारोगा के सीने में गोली मारकर फरार हो गए थे. बाद में बदमाशों की पहचान नरेश सागर, विनय वर्मा और अनुज के रूप में हुई थी. तीनों कंकरखेड़ा के ही रहने वाले हैं. एसओजी ने ऑपरेशन चलाकर नरेश सागर और विनय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में विनय वर्मा ने बताया था कि उसने जंगेठी जंगल में पिस्‍टल छिपाई है. इसकी की बरामदगी के ल‍िए पुल‍िस शनिवार को विनय वर्मा को लेकर गई थी.

आमने-सामने की गोलीबारी में मार ग‍िरायाअध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि जंगल में जाते ही विनय ने प‍िस्‍टल ढूंढ ली, लेकिन मौका देखकर पुल‍िस वालों पर फायर‍िंंग शुरू कर दी. इसमें सिपाही सुमित चपराना घायल हो गया. विनय वर्मा कस्‍टडी से फरार हो गया. बाद में पुल‍िस ने कई थानों की फोर्स के साथ कांबिंग ऑपरेशन चलाया और आख‍िरकार उसके साथ मुठभेड़ हो गई. प‍िस्‍टल मिलने वाली जगह से करीब एक किलोमीटर दूर पुल‍िस ने उसे घेरा लिया और आमने-सामने की गोलीबारी में उसे मार ग‍िराया. दूसरे आरोपी नरेश सागर से पूछताछ की जा रही थी.
.FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 03:05 IST



Source link

You Missed

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top