Uttar Pradesh

गोरखपुर और संगम नगरी से अयोध्या धाम की राह होगी और आसान, सफर होगा छोटा, बिछेगी दूसरी लाइन, जानें सबकुछ



गोरखपुर. लोकसभा में प्रस्तुत किए गए अंतरिम बजट में गोरखपुर से अयोध्या रेल रूट के लिए पैसा आंवटित किया गया है. रेलवे में यात्री सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार ने खजाना खोल दिया है. सिर्फ उत्तर प्रदेश में रेलवे को 19575 करोड़ रुपये आवांटित किए हैं. अगर पूर्वोत्तर रेलवे की बात करें तो 5813.20 करोड़ रुपये आवांटित हुए हैं. अयोध्या धाम से लेकर मनकापुर तक डबलिंग का काम किया जाएगा, जिसका डीपीआर तैयार हो चुका है. इस लाइन के डबल हो जाने के साथ गोरखपुर से अयोध्या धाम की राह और आसान हो जाएगी. गोरखपुर से संतकबीरनगर तक ट्रिपल लाइन की प्रक्रिया पहले से चल रही है. इस पर भी बजट में धन का प्रवाधान किया गया है. इस तरह से दोहरीकरण और तीसरी लाइन निर्माण के लिए 1,057.20 करोड़ रुपये दिए गए हैं. सहजनवा-दोहरीघाट और खलीलाबाद बलरामपुर सहित नई लाइन निर्माण के लिए 1,025 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

आमान परिवर्तन के बचे काम को पूर्ण करने के लिए 30.24 करोड़ रुपये और रेलवे लाइन के नवीनीकरण के लिए 580 करोड़ रुपये दिए गए हैं. अंडरपास और रेलवे फ्लाइओवर के लिए 442.31 करोड़ रुपये तो पुलों के सुदृढ़ीकरण के लिए 75.76 करोड़ रुपये का प्रवाधान किया गया है. यात्री सुविधाओं के बेहतर बनाने के लिए 569.27 करोड़ रुपये दिये गये हैं, इन्ही पैसों में से अयोध्या के पास कटरा स्टेशन पर यात्री सुविधा को बढ़ाया जाएगा. साथ ही अयोध्या हाल्ट स्टेशन पर भी काम होगा. सिगनल और दूर संचार के काम के लिए 226 करोड़ रुपये तो विद्युतीकरण के लिए 111.54 करोड़ रुपये, यातायात सुविधाओं के विकास के लिए 678 करोड़ रुपये दिये गये हैं. कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी कल्याण के लिए 21.97 करोड़ रुपये विद्युत कार्य के लिए 121.24 करोड़ रुपये और समपार फाटक के लिए 58 करोड़ रुपये का प्रवाधन इस बजट में किया गया है.

बजट पेश होने के बाद रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए मिलने वाले बजट, रेल परियोजनाओं और दस वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाशडालते हुए बताया कि बजट 2024-25 में रेलवे को 2.52 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशनों का चयन अमृत भारत के अंतर्गत विकास के लिए किया गया है. बजट में आवंटित रुपयों से अयोध्या परिक्षेत्र में आने वाले अयोध्या धाम जंक्शन, अयोध्या कैंट, दर्शन नगर, रामघाट और कटरा स्टेशन सहित कुल पांच स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा. अयोध्या धाम जंक्शन जल्द ही गोरखपुर,  लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज से जुड़ जाएगा.

संगमनगरी से रामनगरी का सफर होगा और छोटाप्रयागराज रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम का सफर और आसान होने वाला है. अभी प्रयागराज जंक्शन से फाफामऊ जंक्शन तक ही रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण है और फाफामऊ से अयोध्या धाम के बीच कुल 151 किमी रेलमार्ग का दोहरीकरण का कार्य इसी वर्ष शुरू भी हो जाएगा. दोहरीकरण के बाद 160 किलोमीटर का सफर तकरीबन तीन से साढ़े तीन घंटे में तय होगा. फिलहाल प्रयागराज से अयोध्या पहुंचने में साढ़े चार से साढ़े पांच घंटे का वक्त लगता है. अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेल मंत्रालय ने प्रयागराज-प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-अयोध्या रेलमार्ग का दोहरीकरण करने का निर्णय किया है.
.Tags: Ayodhya News, Gorakhpur news, Indian Railways, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 21:54 IST



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top