Uttar Pradesh

ऑनलाइन भैंस खरीदना यूपी के इस किसान को पड़ा महंगा, नहीं हुई डिलीवरी, गंवा दिए इतने रुपए



सौरभ वर्मा/रायबरेली : बदलते वक्त के साथ दुनिया हाईटेक होती जा रही है. लोग भी किसी भी चीज को खरीदने या बेचने के लिए घर बैठे ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले रहे हैं. यह ऑनलाइन शॉपिंग जितना हमारे लिए आसान है उससे ज्यादा कहीं खतरनाक भी साबित हो सकता है. आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर जो स्कैम चल रहा है उससे लोगों के बैंक अकाउंट खाली होते जा रहे हैं. अगर आप गलती से भी एक गलत कदम उठा लेते हैं तो आपके जीवनभर की कमाई एक झटके में ही चोरी हो जाती है.

ताजा मामला यूपी के राजधानी लखनऊ से सटे रायबरेली का है. हरचंदपुर थाना इलाके के टांडा गांव के रहने सुनील कुमार दूध बेचने का काम करते हैं. सुनील अपने तबेले में भैंस की संख्या बढ़ाना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने मोबाइल पर किसान भाइयों डेरी फार्म नाम के यूट्यूब चैनल पर दुधारू भैंस देखी. चैनल पर इन भैंसों को खरीदने के लिए नंबर दिया गया था. सुनील ने दिए गए नंबर से संपर्क किया तो जयपुर के रहने वाले शुभम नाम के व्यक्ति ने अपने आप को पशु व्यापारी बताते हुए भैंस का रेट बताया.

यूट्यूब चैनल पर मिला था ठग का नंबरसुनील के मुताबिक शुभम ने बताया कि उसके पास अच्छी नस्ल की भैंस है जो दिन में 18 लीटर तक दूध देती हैं जिसकी कीमत 55000 रुपए. सुनील को व्हाट्सएप पर भैंस की तस्वीर भी दी गई. सुनील ने भैंस खरीदने की इच्छा जताई तो साइबर ठग ने दस हजार एडवांस मांगा और बाकी की रकम भैंस डिलीवरी होने के बाद देने की बात हुई. इसके बाद सुनील ने साइबर ठग शुभम के खाते में दस हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.

ऐसे हुआ ठगी का अहसासदूसरे दिन जब भैंस नहीं आई तो उसने शुभम को फोन किया. साइबर ठग शुभम ने कहा 25000 रुपए और भेजो भैंस मिल पाएगी. इस पर सुनील कुमार को ठगी का अहसास हुआ. जिसके बाद किसान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई और कार्रवाई की मांग की

यहां करें शिकायतरायबरेली जिले के साइबर सेल प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि ऑनलाइन भैंस खरीदने से संबंधित साइबर ठगी का मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे मामलो में लोगों को तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर क या फिर इस वेबसाइट पर तुरंत https://cybercrime.gov.in शिकायत दर्ज करानी चाहिए जिससे तुरंत सहायता मिल सके.
.Tags: Cyber Fraud, Local18, Rae Bareli News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 22:08 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top